Homeमुख्य समाचारराजनीतिडोटासरा और राजेंद्र राठौड़ में कोल्ड वॉर…राठौड़ बोले-'गली-गली में चर्चे है तेरे...

डोटासरा और राजेंद्र राठौड़ में कोल्ड वॉर…राठौड़ बोले-‘गली-गली में चर्चे है तेरे कलामों के…’, डोटासरा का जबाव- ‘झूठा हल्ला मत मचाओ…’

राजस्थान की राजनीति में डोटासरा और राजेंद्र राठौड़ ने सियासी तापमान बढ़ा रखा है. विधानसभा चुनाव की आपसी तकरार अभी तक खत्म नहीं हुई है.

चौक टीम, जयपुर। राजस्थान की राजनीति में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने सियासी तापमान बढ़ा रखा है. विधानसभा चुनाव की आपसी तकरार अभी तक खत्म नहीं हुई है. ऐसा भी नहीं है कि ये दोनों नेता पहली आमने-सामने हुए है. इससे पहले भी कई बार डोटासरा और राजेंद्र राठौड़ के बीच वार-पलटवार देखने को मिला है. इसी कड़ी में आज यानि 1 फरवरी को एक बार फिर दोनों नेता आपस में भिड़ गए. जहां बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने सोशल मीडिया पर पीसीसी चीफ डोटासरा पर हमला बोलेते हुए लिखा कि युवा पूछ रहे है ‘एक ही परिवार से 4-4 आरएएस यह संयोग या प्रयोग’. इसके जबाव में डोटासरा मे सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हमारे यहां बच्चों को मेहनत करने और पढ़ने की शिक्षा दी जाती है, टोल, बजरी और शराब के धंधे की नहीं.

जिसके बाद राजेंद्र राठौड़ सोशल मीडिया पर जबाव देते हुए लिखा कि गली गली में चर्चे है तेरे “क़लामों” के, पर “कलामों” के पन्नों पर कई दाग जमा है. जिसके जबाव में पीसीसी चीफ डोटासरा ने लिखा कि सिर्फ झूठा हल्ला मत मचाओ, है दोनों जगह सरकार तुम्हारी दिल खोलकर जांच करवाओ. अब यह सोशल मीडिया पर लगातार चल रहा वार-पलटवार का सिलसिला कब जारी रहता है यह देखने योग्य रहेगा.

सरकार तुम्हारी करवाओ जांच’- डोटासरा

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘अपने पे बात आए तो मर्यादा याद आए, औरों पर झूठे लांछन लगाएं तो सारी मर्यादा भूल जाएं। कीचड़ उछालकर कीचड़ से कौन बचा है, मर्यादित रहना ही मर्यादा का उसूल सच्चा है. माफिया के ‘दाग़’ में कब तक ओढ़ोगे शराफ़त, फिर कहता हूं….आलोचना और आरोप के फ़र्क में रखो ज़रा नज़ाकत. जिन बच्चो ने दिन रात मेहनत कर आपकी सरकार के समय RAS परीक्षा पास की, उनकी मेहनत पर खिल्ली उड़ाकर झूठे आरोप 3 साल से लगा रहे हो, सिर्फ झूठा हल्ला मत मचाओ, है दोनों जगह सरकार तुम्हारी दिल खोलकर जांच करवाओ.’

राठौड़ ने ‘कलाम’ पर उठाए सवाल

राजेंद्र सिंह राठौड़ ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बेरोजगारों का पर्चा लीक करने में भी मेहनत होती है, यह अजीबोग़रीब कहानी आपकी अदा से ही क्यों बयाँ होती है गरीबों के सपने कुचलने में कैसा स्वाभिमान ? गफलतों में डूबी तुम्हारी जिंदगी में नफरत की आग जमा है. गली गली में चर्चे है तेरे “क़लामों” के, पर “कलामों” के पन्नों पर कई दाग जमा है. राजनीति में आलोचना-समालोचना जमकर करो, लेकिन ये गुंजाइश रहे कि मर्यादाहीन भाषा आने वाली पीढ़ी को हिबा ना हो और जब कभी नजरें मिले तो हम शर्मिंदा ना हों…

डोटासरा ने राठौड़ पर लगाए भूमाफिया होने का आरोप

इससे पहले राजेंद्र राठौड़ की ओर से युवाओं के सपनों के सौदागर होने के आरोपों का जबाब देते हुए पीसीसी चीफ डोटासरा ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘गलतफहमी ना पाल, ये जनता का पर्चा है तेरे सिर्फ़ टोल, बजरी, भूमाफिया होने की चर्चा है काश.. अवैध अड्डों से इतर तारानगर वाले नेताजी की जनता में भी चर्चा रहती तो जवाब सदन में मिलता. और हां.. अहंकार नहीं, स्वाभिमान है! हमारे यहां बच्चों को मेहनत करने और पढ़ने की शिक्षा दी जाती है, टोल, बजरी और शराब के धंधे की नहीं. अगली परीक्षा के लिए शुभकामनाएं.’

‘एक परिवार से 4-4 RAS’- राठौड़

राजेंद्र राठौड़ ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर वार-पलटवार की श्रृंखला का आरंम्भ कर दिया है. उन्होने डोटासरा पर हमला बोलेते लिखा कि ‘इतना भी गुमान ना कर अपनी जीत पर ऐ बेखबर, शहर में तेरी जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं। सीकर वाले नेताजी, इतना भी अहंकार ठीक नहीं है. हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू है. अभी एक परीक्षा और बाकी है. युवा आज भी पूछ रहे हैं – एक ही परिवार से 4-4 आरएएस बनना संयोग था या प्रयोग ? युवाओं के सपनों के सौदागरों को माफ नहीं किया जाएगा, जवाब तो देना ही पड़ेगा.’

- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here