Homeभारतराजस्थानसीएम ने श्रीगंगानगर के बुड्ढाजोहड़ गुरूद्वारे में टेका मत्था, सरबत के भले...

सीएम ने श्रीगंगानगर के बुड्ढाजोहड़ गुरूद्वारे में टेका मत्था, सरबत के भले की अरदास

- Advertisement -spot_img

श्रीगंगानगर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को श्रीगंगानगर दौरे पर रहे। सुबह सीएम अशोक गहलोत ने रायसिंहनगर क्षेत्र में ऐतिहासिक गुरुद्वारा बुड्ढाजोहड़ डाबला में मत्था टेका। सीएम ने गुरूद्वारे में मत्था टेककर प्रदेशवासियों की सुख शांति और भले के लिए अरदास की। इस दौरान गुरुद्वारे के हैड ग्रंथी ने सीएम गहलोत और पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा सहित अन्य को सरोपा भेंट किया।

गहलोत ने कहा कि जिस तरह से गुरु घर में सदियों से लंगर की परंपरा चली आ रही है, उसी तरह ‘कोई भूखा नहीं सोए‘ संकल्प के साथ राज्य सरकार इंदिरा रसोई के माध्यम से सिर्फ 8 रुपए में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करा रही है। सरकार हर जगह इंदिरा रसोई के माध्यम से जरूरतमंदों को भोजना उपलब्ध कराने का काम कर रही है। कोरोनाकाल में भी हमने कोई भूखा नहीं सोए मुहिम चलाई। जिसके फलस्वरूप लोगों ने राहत महसूस की। इतनी भयंकर विपदा में हमने लोगों के जीवन की चिंता की उन्हें संबल प्रदान करने का काम किया।

इस दौरान सीएम गहलोत ने गुरु नानक देव और गुरु गोविंद सिंह को याद करते हुए प्रदेशवासियों से उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। इसके साथ ही सीएम ने गुरुद्वारे में बैठकर गुरु जस का गान सुना और सरोवर का निरीक्षण भी किया। इस दौरान श्रीकरणपुर विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर, पूर्व सांसद शंकर पन्नू, भरत राम, पूर्व विधायक सोहन नायक तथा रायसिंहनगर पंचायत समिति प्रधान सुनीता गोदारा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और आमजन मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here