उदयपुर में बोले सीएम गहलोत- आदिवासी क्षेत्र का सर्वांगीण विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता

उदयपुर। 10वां अंचल स्तरीय जनजाति प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सर्व समाज शिक्षक गौरव सम्मान समारोह मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश सरकार आदिवासी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए वचनबद्ध है। सरकार आदिवासी क्षेत्र के हित को ध्यान में रखकर ही योजनाएं तैयार कर रही हैं। मुख्यमंत्री गहलोत ने इस दौरान कहा कि आप मांगते मांगते थक जाओगे, मैं देते देते नहीं थकूंगा। सरकार ने पिछले चार साल में जनकल्याणकारी फैसले लिए हैं।

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि प्रदेश में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से हर परिवार को दस लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा दिया गया है जो देशभर में पहला उदाहरण है। अब निर्धन परिवार बड़ी-बड़ी बीमारियों का डट कर मुकाबला कर रहे हैं। हार्ट और लीवर ट्रांसप्लांट सहित बड़े-बड़े ऑपरेशन निःशुल्क होने से लोगों को राहत मिली है। प्रदेश में अनुप्रति योजना के माध्यम से बीस हजार छात्रों को कोचिंग कारवाई जा रही है। इसी प्रकार से उड़ान योजना के माध्यम से सरकार महिलाओं को हर माह 12 सेनेट्री नेपकिन उपलब्ध करवा रही है।

अंग्रेजी मीडियम स्कूलों की शुरूआत

सरकार ने गरीब बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा देने के लिए महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल की शुरूआत की। जिसमें आज एडमिशन के लिए लाइनें लग रही है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी शिक्षा आज सबके लिए जरूरी हो गई है। अंग्रेजी शिक्षा मिलने के बाद बच्चे विदेश में भी आसानी से नौकरी कर पाएंगे। महंगाई से आज हर व्यक्ति परेशान है। ऐसे में राज्य सरकार ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए आगामी 1 अप्रैल से गैस सिलेंडर 500 रुपये में देने का फैसला किया है।

उदयपुर कलक्टर सम्मानित

मुख्यमंत्री ने उदयपुर कलेक्टर ताराचंद मीणा को मानगढ़ धाम गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया। उन्होंने दुर्गाराम मुवाल और महेंद्र कुमार मीणा को नाना भाई खांट शिक्षक गौरव पुरस्कार से, डॉ किरण मीणा को आदिकवि महर्षि वाल्मीकि गौरव पुरस्कार, सीडीपीओ दीपिका मीणा को मेवाड़ वीर राणा पुंजा भील प्रतिभा पुरस्कार, पवन पुत्र निःशुल्क कोचिंग संस्था के संचालक रणवीर ठोलिया को वीर शहीद नानक भाई भील सामाजिक नेतृत्व पुरस्कार, डॉ सुनील मीणा को वीर बालक एकलव्य पुरस्कार, राज कलासुआ को शहीद जनजाति वीर बाला कालीबाई पुरस्कार तथा दृष्टिहीन क्रिकेट में अपना लोहा मनवाने वाले ललित मीणा को धनुर्धर लिंबाराम पुरस्कार से सम्मानित किया।

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

follow on google news

spot_img

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.