आशीष चौबे, ब्यूरो रिपोर्ट। ED की राजस्थान में हो रही कार्रवाईयों से सियासी गलियारों में खूब हलचल मची हुई है. मल्लिकार्जुन खड़गे हो, राहुल गांधी हों, सचिन पायलट हों या सीएम गहलोत (CM Gehlot on Bjp) सभी केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के बेजां इस्तेमाल का आरोप लगा रहे हैं. लेकिन, इस बीच मुख्यमंत्री के एक ट्वीट ने बीजेपी को झटका दे दिया है.
सीएम अशोक गहलोत के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हेंडल की पोस्ट में लिखा गया कि राजस्थान में लगातार हो रही ईडी की रेड्स इस बात का सबूत हैं कि कांग्रेस चुनाव जीत रही है. राजस्थान की जनता का विश्वास जीतने में असमर्थ भाजपा, कांग्रेस को परेशान करने के लिए ईडी का दुरुपयोग कर रही है.
कांग्रेस का इशारा साफ है, कि बीजेपी और केंद्र सरकार चुनाव जीतने के लिए साम दाम दंड भेद की नीति पर काम कर रहे हैं और कांग्रेस के लोगों में ईडी और आईटी जरिए एक डर का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री बीजेपी के टिकट न पाने वाले लोगों पर चुटकी ले रहे हैं,
दरअसल, सूरसागर सीट से तीन बार की विधायक रहीं सूर्यकांता व्यास की जगह पूर्व नगर अध्यक्ष देवेंद्र जोशी को बीजेपी ने इस बार चुनाव मैदान में उतारा है. हालांकि सूर्यकांता व्यास इस बार भी चुनाव लड़ना चाहती थीं, लेकिन, उम्र टिकट पाने की उनकी संभावनाओं में रोड़ा पहले से ही अटका रही थी.
इधर, सूर्यकांता व्यास ने कहा है कि वह पार्टी के फैसले से निराश नहीं हैं। वैसे टिकट कटने के पीछे सूर्यकांता व्यास की ओर से सीएम गहलोत की तारीफ भी एक वजह बनी है, फिलहाल सीएम गहलोत तो यही कह रहे हैं. पहली सूची में वसुंधरा राजे का नाम नहीं आने के बाद उनपर भी कुछ ऐसी ही टिपण्णी की थी.
गहलोत (CM Gehlot on Bjp) ने कहा था कि मेरी वजह से बीजेपी ने वसुंधरा को साइ़ड कर रखा है. मेरी वजह से राजे को तकलीफ हुई और सूर्यकांता व्यास पर भी सीएम गहलोत ने यही कहा है, कि मेरे बारे में अच्छा कहने की वजह से व्यास का टिकट कट गया. जिससे मुझे दुख है.. जीजी ने तो मुझे आशीर्वाद दिया था. फिलहाल इसे सियासत ही कहिए कि अपनी बातों से अपने विरोधियों को परास्त करने का मौका कोई छोड़ा नहीं जाता.