Homeमुख्य समाचारराजनीतिगडकरी की कार्यशैली से CM गहलोत गदगद, बोले- उनकी तरह BJP के...

गडकरी की कार्यशैली से CM गहलोत गदगद, बोले- उनकी तरह BJP के सभी मंत्रियों को दूसरी पार्टी के नेताओं को सुनना चाहिए

- Advertisement -spot_img

चौक टीम, जयपुर। राजस्थान को एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सीएम गहलोत के साथ राजस्थान के प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग 56 की आधारशिला रखी. इस दौरान सीएम गहलोत ने राजस्थान को बड़ी सौगात मिलने पर गडकरी का आभार जताते हुए उनकी जमकर तारीफ भी की. सीएम गहलोत ने तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह वह सभी की बात सुनते हैं. उसी तरह से बीजेपी के दूसरे मंत्रियों को भी अन्य पार्टियों की के नेताओं, विधायकों और सांसदों की बात सुननी चाहिए.

गडकरी का काम सराहनीय- सीएम गहलोत

सीएम गहलोत ने कहा कि, राजस्थान में जिस तरह से सड़क और परिवहन मंत्रालय ने योजनाएं बनाएं और उसे इंप्लीमेंट किया वह बहुत सराहनीय है. सीएम गहलोत ने कहा कि, मैं नितिन गडकरी से इस बात की गुजराशि करूंगा कि वह अफने साथियों को भी कहे कि गडकरी की तरह सभी पार्टी नेताओं की बात सुना करें. क्योंकि इससे राज्यों में ज्यादा स्पीड से काम होगा.

वर्चुअली जुड़े थे सीएम गहलोत

दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास से प्रतापगढ़ में हुए 11 राजमार्गों परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े. उन्होंने समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने मजबूत सड़क तंत्र के लिए कोई कमी नहीं रखी है. प्रदेश में बेहतर सड़क कनेक्टिविटी से आर्थिक और औद्योगिक विकास को गति मिली है. अब राजस्थान मजबूत सड़क तंत्र के साथ देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है.

आगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य में नई सड़कों के निर्माण के साथ-साथ सुदृढ़ीकरण के कार्य कराए जा रहे हैं. राज्य में 1.32 लाख किलोमीटर सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है. इसमें 61 हजार कि.मी सड़कों का निर्माण हो चुका है तथा 71 हजार कि.मी पर निर्माण प्रगतिरत है. वहीं, 250 की आबादी वाले गांवों में भी सड़क पहुंचा रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से किया ये आग्रह

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से राजस्थान की 50 सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने के संदर्भ में गजट नोटिफिकेशन शीघ्र जारी करने का आग्रह किया. राष्ट्रीय राजमार्ग बनने से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी. उन्होंने कहा कि जोधपुर एलिवेटेड रोड की 2000 करोड़ रुपए की तैयार डीपीआर पर निर्माण कार्य जल्द शुरू कराया जाए. साथ ही, रिंग रोड के शेष कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण कराने का आग्रह किया.

सीएम गहलोत ने कहा कि पचपदरा में 9 मिलियन टन की रिफाइनरी से जोधपुर-पचपदरा के बीच यातायात बढ़ेगा. इसलिए जोधपुर एवं पचपदरा रिफाइनरी को अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाए. इससे वाहनों के आवागमन में आसानी होगी.

मुख्यमंत्री ने 11 परियोजनाओं सहित अन्य महत्वपूर्ण घोषणाओं के लिए केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया. समारोह में मुख्यमंत्री निवास पर मुख्य सचिव उषा शर्मा और सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया उपस्थित रहे.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here