Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeभारतराजस्थानRISING Rajasthan के जरिए अब तक ₹5 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव,...

RISING Rajasthan के जरिए अब तक ₹5 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव, CM भजनलाल बनाएगें रिकॉर्ड

चौक टीम, जयपुर। भजनलाल सरकार अपने पहले कार्यकाल में ही राइजिंग राजस्थान इंवेस्टमेंट समिट आयोजित करने जा रही हैं। इस साल 9 से 11 दिसम्बर को जयपुर में यह समिट आयोजित होगी। समिट की थीम ‘राइजिंग राजस्थान’ होगी। बताया जा रहा है इस समिट का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्घाटन करेंगे। सीएम भजनलाल शर्मा ने कुछ दिन पहले इन्वेस्टमेंट समिट का लोगो लॉन्च किया।

दरअसल, RISING Rajasthan में देश विदेश के निवेशक राजस्थान की धरा में इंवेस्टमेंट करेंगे। वहीं जानकारी के मुताबिक अब तक राजस्थान को 5,21,865 करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। इस निवेश से राजस्थान के 1,65, 592 नागरिकों के लिए सीधे रोजगार की राह खुलेगी। वहीं अप्रत्यक्ष रुप से 14,20,661 लोगों को भी रोजगार मिलने की संभावना है।

सरकार जोरशोर से कर रही है तैयारी

बता दें इस निवेश सम्मेलन से भजनलाल सरकार अभी तक के सभी रिकॉर्ड धवस्त करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए CM भजनलाल शर्मा की टीम लगातार मेहनत कर निवेश की राह सरल कर रही है। कैबिनेट मंत्री राज्यवर्द्वन सिंह राठौड़ के प्रयासों से इस समिट को गति भी मिल रही है। वहीं, राज्य मंत्री के के विश्नोई भी उद्यमिता की रफ्तार को बढ़ाने में दिनरात जुटे हुए हैं। इसके अलावा प्रशासनिक मशीनरी भी जोरशोर से जुटी हुई है। सीएस सुधांशु पंत और प्रमुख सचिव उद्योग अजिताभ शर्मा के प्रयास भी रंग ला रहे हैं।

गुजरात की तर्ज पर निवेश का माहौल बनाने की तैयारी

बताया जा रहा है कि RISING Rajasthan समिट मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल की प्राथमिकता में है। रीको एमडी नकाते शिवप्रसाद मदन और बीआईपी आयुक्त रोहित गुप्ता सहित सभी जिला कलेक्टर प्रदेश में निवेश प्रस्तावों को गति देने के लिए तैयारी कर रहे हैं। क्योंकि सबका लक्षय गुजरात की तर्ज पर राजस्थान में उद्यमिता माहौल बनाने की तैयारी को लेकर है।

8 देशों में जाएगी भजनलाल सरकार

अभी तक के रोडमैप के अनुसार भजनलाल सरकार ‘राइजिंग राजस्थान’ के लिए 8 देशों में जाएगी। जिसमें मुख्यमंत्री-मंत्री और अधिकारी करेंगे विभिन्न इंवेसटमेंट रोड शो करेंगे। अभी तक जापान, इंग्लैंड, दक्षिण कोरिया, यूके, जर्मनी, अमरीका, सिंगापुर और यूएई में रोड शो प्रस्तावित हो चुके हैं। इन देशों में रोड शो के अलावा सेमिनार और टॉक-शो का भी आयोजन होगा। वहीं, देश के अंदर दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलूरू, अहमदाबाद, चेन्नई, सूरत, कोच्ची, गुवाहाटी, कोलकाता, इन्दौर, भोपाल, रायपुर, लखनऊ में भी रोड शो की तैयारी की जा रही है।

समिट में इन क्षेत्रों पर रहेगा जोर

इस समिट में ऊर्जा, चिकित्सा-स्वास्थ्य, कृषि, आईटी, पर्यटन, शिक्षा, इन्फ्रास्ट्रक्चर और सेवा क्षेत्र पर जोर दिया जाएगा। इस समिट के जरिए एमएसएमई सेक्टर के नए निवेश भी लाने की तैयारी हो रही है। क्योंकि राजस्थान में कुशल और सस्ता मानव श्रम, औद्योगिक भूखंड की प्रचुर उपलब्धता, शांत और विस्तृत माहौल, नीतिगत सरलता, सिंगल विंडो सिस्टम, सड़क, रेल, वायुमार्ग की बेहतरीन सुविधा है। इसके अलावा पानी और महंगी बिजली की चुनौती से भी निपटने की तैयारी हो रही है।