चौक टीम, जयपुर। देश आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। दिल्ली के लाल किले पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ध्वजारोहण किया तो वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीएम आवास पर तिरंगा फहराया। इसके अलावा सीएम भजनलाल ने बीजेप के कार्यक्रम में जयपुर की बड़ी चौपड़ पर भी ध्वजारोहण किया। सीएम ने निर्देश पर प्रशासन विभाग ने स्वतंत्रता दिवस पर जिलों में ध्वजारोहण के लिए 24 जिलों में मंत्री और शेष 26 में संभागीय आयुक्त और डीएम को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सीएम ने सीएम हाउस पर ध्वजारोहण किया
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम हाउस पर ध्वजारोहण किया। सीएम भजनलाल ने ध्वजारोहण की तस्वीरें शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- ‘नमो स्वतंत्र भारत की ध्वजा, नमो, नमो..नमो नगाधिराज-शृंग की विहारिणी. राष्ट्रीय गौरव के महापर्व 78वें स्वतंत्रता दिवस की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आज के इस विशेष अवसर मुख्यमंत्री आवास पर ध्वजारोहण कर भारत माता को पराधीनता की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए अद्वितीय त्याग और अटूट समर्पण के साथ सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीदों का स्मरण कर उन्हें सादर नमन किया. जय हिंद! जय भारत!’
PCC में डोटासरा ने फहराया तिरंगा
78वां स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर सुबह 7 बजे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटसरा ने तिरंगा फहराया। इस मौके पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी, जयपुर शहर और देहात जिला कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
SMS स्टेडियम में पहली बार भजनलाल करेंगे ध्वजारोहण
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सुबह 9 बजे जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम मे सीएम भजनलाल पहली बार ध्वजारोहण करेंगे और परेड़ का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को भी सम्मानित किया जाएगा।