चौक टीम, जयपुर। जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज करौली, हिंडौन और भरतपुर के दौरे पर है। मुख्यमंत्री ने इन सभी जिलों में बारिश से बिगड़े हालात का हवाई सर्वे किया। इससे पहले PG कॉलेज में अधिकारियों से चर्चा के बाद हेलीपैड पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने PG कॉलेज कक्ष में जिला प्रभारी सचिव आशुतोष एटी पेडनेकर, संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, IG राहुल प्रकाश, कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, SP ब्रजेश ज्योति उपाध्याय सहित अन्य अधिकारियों से चर्चा की। जिले में बारिश से बिगड़े हालात और आपदा प्रबंधन का फीडबैक लिया। प्रभावित लोगों को धरातल पर हर संभव सहायता पहुंचाने पर जोर दिया। अधिकारियों से मुलाकात के बाद विधायक दर्शन सिंह से भी चर्चा की है।
सीएम ने कहा–हर परिस्थिति में नागरिकों के साथ खड़ी है सरकार! मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘सेवा परमो धर्मः’ के संकल्प के साथ हमारी सरकार प्रभावित जनमानस को त्वरित एवं प्रभावी सहायता तथा समुचित राहत प्रदान करने हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर क्रियाशील है।
दरअसल, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने करौली, दौसा, भरतपुर में अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का मंगलवार को हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण किया। मुख्यमंत्री ने लवाण-राहुवास-निर्झरना-लालसोट, दौसा-सपोटरा, करौली, हिण्डौन सिटी, करौली-महरावर-समोगर-धुरैरी-महुआली-नहरौली-थाना डांग-चहल-सिंघाडा-सीदपुर, जिला भरतपुर, पुराबाई खेडा- नदी गांव, जिला भरतपुर का हैलीकॉप्टर से हवाई सर्वे किया।