अंकित तिवारी, जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार आज कई बड़े मसलों पर निर्णय लेने जा रही है। आज बुलाई गई कैबिनेट बैठक में सरकार में इस्तीफा दे चुके मंत्री डॉ किरोडीलाल मीणा भी शामिल होंगे।
जिलों को किया जा सकता है कम
सीएम भजनलाल शर्मा ने शनिवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इसमें गहलोत राज में बनाए गए नए जिलों को कम किया जा सकता है। करीब छह से आठ जिलों को बड़े जिलों में मर्ज किया जा सकता है। मंत्री लेवल कमेटी का भी छोटे जिलों को समाप्त करके बड़े जिलों में मर्ज करने का मत है। नए जिलों पर बनी कैबिनेट सब कमेटी रिपोर्ट तैयार कर चुकी है। मंत्रियों की कमेटी ने भी ललित के पंवार कमेटी की सिफारिश को आधार बनाकर मापदंडों पर खरा नहीं उतरने वाले छोटे जिलों को मर्ज करने की सिफारिश की है।
एसआई भर्ती परीक्षा हो सकती है रद्द
कैबिनेट बैठक में सब इंस्पेक्टर( एसआई) भर्ती रद्द करने पर फैसला होने के आसार है। इसको लेकर बनाई गई कमेटी और गृह विभाग भी भर्ती परीक्षा को रद्द करने की अनुशंषा कर चुका है। यह बड़ा राजनीतिक फैसला हो सकता है। राइजिंग राजस्थान में रियायतों का अनुमोदन भी कैबिनेट कर सकती है।