चौक टीम, जयपुर। धौलपुर-भरतपुर के जाट समाज और भजनलाल सरकार के बीच केंद्र में ओसीबी के आरक्षण की मांग को लेकर सहमति बन गई है। सीएम भजनलाल शर्मा शनिवार को ईआरसीपी आभार यात्रा के दौरान अपने होमटाउन भरतपुर पहुंचे। यहां सीएम से केंद्र में आरक्षण की मांग कर रहे जाट नेताओं ने मुलाकात की। सीएम ने जाट नेताओं को आवश्वासन दिया कि लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने से पहले केंद्र में आरक्षण का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।
सीएम भजनलाल से बातचीत के बाद जाट नेताओं ने पिछले 39 दिनों से जयचोली में चल रहा जाटों का महापड़ाव स्थगित करने का ऐलान कर दिया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि विधिक राय के लिए फाइल को ओबीसी आयोग के द्वारा भेजा है और विधिक राय आने के बाद आगे की कार्रवाई जल्द की जाएगी। आश्वासन के बाद देर शाम को आरक्षण संघर्ष समिति के सदस्यों ने धरना स्थल पर पहुंच कर महापड़ाव समापन की घोषणा की।
संयोजक नेम सिंह फौजदार ने बताया कि शनिवार शाम को 39वें दिन संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल की जिला कलेक्टर कार्यालय में जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव व जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के साथ बैठक हुई। इसके बाद 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात हुई। प्रतिनिधिमंडल ने अब तक की कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया, साथ ही लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले नोटिफिकेशन जारी कराने की मांग रखी।
उन्होंने आगे कहा कि जाट समाज को बताया कि आचार संहिता लगने से पहले नोटिफिकेशन जारी किए जाने का आश्वासन मिला है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो जल हाथ में लेकर जाट समाज के लोगों ने खाई भाजपा को वोट नहीं देने की प्रतिज्ञा पूरा किया जाएगा।
बता दें कि भरतपुर-धौलपुर का जाट समाज केंद्र में सरकारी नौकरी में ओबीसी वर्ग को आरक्षण देने की मांग को लेकर पिछले 39 दिनों से जिले के जयचोली गांव में महापड़ाव डाले हुए था। ईआरीसीपी की धन्यवाद यात्रा के लिए भरतपुर पहुंचे सीएम भजनलाल और जाट आरक्षण संघर्ष समिति के 11 सदस्य प्रतिनिधिमंडल के बीच हुई मुलाकाल में बात बन गई है। सीएम भजनलाल ने आवश्वासन दिया है कि जल्द ही केंद्र में आरक्षण के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।