चौक टीम, जयपुर। आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज यानि सोमवार को होने की संभावना है। इसमें लोकसभा चुनावों के लिए बाकी प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा होगी। बैठक में यूपी, महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा, बिहार, राजस्थान सहित बचे कई राज्यों की सीटों पर चर्चा हो सकती हैं। CEC में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित डिप्टी सीएम प्रेमचंद बेरवा और दीया कुमारी भी आज दोपहर बाद दिल्ली पहुंच जाएंगी।
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में होने वाली इस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रदेश की शेष 10 लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगेगी। इसके बाद बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व की ओर से इन दस नामों की घोषणा कभी भी की जा सकती है।
इन 10 सीटों पर होंगे प्रत्याशी घोषित
भाजपा ने अपनी पहली सूची में राजस्थान की 15 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, लेकिन अभी भी 10 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित करना बाकी है। राजस्थान की अजमेर, भीलवाड़ा, दौसा, श्रीगंगानगर, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, झुंझुनूं, करौली-धौलपुर, राजसमंद, टोंक-सवाईमाधोपुर सीट शामिल हैं। चर्चा है कि लोकसभा चुनाव की शेष बची सीटों पर दावेदारों की संख्या काफी है। ऐसे में नाम फाइनल करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।
उधर भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। राजस्थान में पहले और दूसरे चरण में मतदान होगा। पहले चरण में जिन लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं उनमें से ज्यादातर सीटों पर भाजपा ने अभी अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। बता दें राजस्थान में कांग्रेस ने 10 और भाजपा ने 15 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है।
इन सीटों पर ये दावेदार मजबूत
माना जा रहा है कि जयपुर ग्रामीण के हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए लालचंद कटारिया को टिकट मिल सकता है। कटारिया पहले भी यहां से चुनाव जीतकर यूपीए सरकार में मंत्री बने थे। जानकारों का कहना है कि दौसा सांसद जसकौर मीणा का टिकट कट सकता है। किरोड़ी लाल के भाई जगमोहन मीणा प्रमुख दावेदार माने जा रहे है। अजमरे से पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया दावेदार जता रहे है। जबकि टोंक-सवाई माधोपुर सीट से सांसद सुखबीर जौनपुरिया का टिकट कट सकता है। जयपुर से रामचरण बोहर की जगह मेयर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम गुर्जर का नाम आगे बताया जा रहा है। इसी प्रकार श्रीगंगानगर से सांसद निहालचंद मेघवाल का टिकट भी खतरे में बताया जा रहा है।