Homeभारतराजस्थानबीकानेर में CM भजनलाल शर्मा अचानक पहुचें हेयर सैलून, करवाए बाल सेट;...

बीकानेर में CM भजनलाल शर्मा अचानक पहुचें हेयर सैलून, करवाए बाल सेट; PM स्वनिधि योजना के लाभार्थी से की मुलाकात

राजस्थान के मुख्यमंत्री का आम आदमी से कनेक्शन समय-समय पर सुर्खियां बनता रहता है। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा बिकानेर पहुंचे थे।

- Advertisement -spot_img

चौक टीम, जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री का आम आदमी से कनेक्शन समय-समय पर सुर्खियां बनता रहता है। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा बिकानेर पहुंचे थे। यहां पर वो अचानक एक छोटे से सैलून की दुकान पर पहुंचे। उन्हें देख कर लोग हक्के-बक्के रह गए। एक ग्राहक की तरह कुर्सी पर बैठकर सीएम भजनलाल ने बाल सेट भी करवाए। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। सीएम की सादगी ने सभी का दिल जीत लिया है।

आपको बता दे कि सीएम भजनलाल शर्मा पीएम स्वनिधि योजना के बारे में जानने के लिए ही बिकानेर के दौरे पर रहे। पीएम स्वनिधि योजन के बारे में यहां जाना भी। मुख्यमंत्री का भी यही उद्देश्य था। वह जानना चाहते थे कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों की स्थिति क्या है? यह औचक निरीक्षण था और उनके साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा सहित अन्य जन प्रतिनिधि और अधिकारी भी मौजूद थे।

लाभार्थी से बातचीत कर ली जानकारी

इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सैलून संचालक मालचंद मारू से बातचीत की। मारू ने मुख्यमंत्री को बताया कि उसने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार रुपये का ऋण प्राप्त किया था। उन्होंने बताया कि पहले ऋण की सभी किश्तें समय पर चुका देने के कारण दूसरे चरण में उन्हें 20 हजार रुपए का ऋण मिला, जिससे उसकी दुकान और अधिक सुगमता से चल रही है। उसने पीएम स्वनिधि योजना की तारीफ की और कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स के लिए यह योजना बेहद लाभदायक साबित हुई है।

मालचंद ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत भी उसका पंजीकरण हो चुका है। मुख्यमंत्री ने मालचंद के पिता से भी मुलाकात की। इस दौरान केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

क्या है यह योजना?

यह योजना आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा 1 जून, 2020 को कोविड-19 महामारी के दौरान शुरू की गई थी, जिसमें पात्र स्ट्रीट वेंडरों के लिए वृद्धिशील किश्तों में 50,000 रुपये तक का संपार्श्विक-मुक्त ऋण प्रदान किया गया था। इससे पहले, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में एक बलात्कार पीड़िता से मुलाकात की, जिसे पहले कोटपूतली-बहरोड़ जिले में गोली लगने के बाद भर्ती कराया गया था।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here