Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeमुख्य समाचारराजनीतिCM भजनलाल ने मुख्यमंत्री आवास पर मोर को दाना खिलाते हुए शेयर...

CM भजनलाल ने मुख्यमंत्री आवास पर मोर को दाना खिलाते हुए शेयर की तस्वीर, पीसीसी ने इस तरह कसा तंज; पढ़ें पूरी खबर

चौक टीम, जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया पर मोर के साथ तस्वीरें शेयर की है। जिसके बाद यह पोस्ट जमकर वायरल हो रही है। खूबसूरत तस्वीरों में सीएम मोर के साथ दिखाई दे रहे है। आज सुबह यह पोस्ट की गई है। बता दें मौसम का लुत्फ उठाते हुए सीएम भजनलाल ने सुबह-सुबह मुख्यमंत्री निवास पर राष्ट्रीय पक्षी मोर के साथ समय बिताया है।

दरअसल, सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि, ‘आज प्रातःकाल की बेला में मुख्यमंत्री आवास पर भगवान कार्तिकेय के वाहन, पक्षियों के राजा राष्ट्रीय पक्षी मोर को आहार प्रदान किया। ईश्वर द्वारा सृजित, भगवान श्रीकृष्ण की परछाई के रूप में विख्यात राष्ट्रीय पक्षी मोर सौंदर्य, प्रेम एवं स्नेह का प्रतीक हैं। इनकी सेवा स्वयं में आराधना है, जो दैवीय कृपा से कम नहीं है।’

इधर सीएम की सोशल मीडिया पर पोस्ट के बाद लोगों के कमेंट्स आ रहे है। जिसमें अधिकांश लोग सीएम के प्रकृति और पक्षी प्रेम को देखकर उनकी तारीफ कर रहे है। वहीं कुछ लोग इसमें पीएम नरेंद्र मोदी के मोर प्रेम के प्रति भी लिख रहे है।

वहीं राजस्थान कांग्रेस ने सीएम भजनलाल की पोस्ट पर तंज कसते हुए कहा कि, मोर समझदार है, मुख्यमंत्री जी को बिल्कुल भी भाव नहीं दे रहा है! क्योंकि 8 महीने में जनता के काम तो कुछ हुए नहीं। चेत जाइए मुख्यमंत्री जी! मोर को निहारने से नहीं, जनता के काम करने से होगा। नहीं तो 6 उपचुनावों में ये ‘मोरिया’ फिर बोलेगा!