चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में मानसून की मेहरबानी से रोजाना घरघोर घटाएं झूम-झूमकर बरस रही हैं। गुरुवार को राजधानी जयपुर और अलवर समेत विभिन्न इलाकों में बादल जमकर बरसे। मौसम विभाग ने अभी मानसून की बारिश की यह दौर जारी रहने का पूर्वानुमान जताया है। प्रदेश के विभिन्न इलाकों में लगातार हो रही बारिश से तापमान में जबर्दस्त गिरावट आई है।
जयपुर में तो गुरुवार को हुई दिनभर की बारिश के बाद अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम 26.3 तक पहुंच गया। मौसम विभाग ने आज जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग में जोरदार बारिश के आसार जताए हैं। अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर और टोंक में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है और मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर-चुरू से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में आगामी तीन दिन मानसून सक्रिय रहने की प्रबल संभावना है। इस दौरान जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा संभाग के अनेक स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
वहीं, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 48 घंटों के दौरान मेघगर्जन के साथ बारिश दर्ज होने की संभावना है। जोधपुर संभाग के पूर्वी भागों में भी कहीं-कहीं हल्के से मध्यम बारिश व सीमावर्ती क्षेत्रों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है तथा मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर-चुरू से होकर गुजर रही है। उपरोक्त तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में आगामी दो-तीन दिन मानसून सक्रिय रहने की प्रबल संभावना है। इस दौरान जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा संभाग के अनेक स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 48 घंटों के दौरान मेघगर्जन के साथ बारिश दर्ज होने की संभावना है। जोधपुर संभाग के पूर्वी भागों में भी कहीं-कहीं हल्के से मध्यम बारिश व सीमावर्ती क्षेत्रों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।