पाली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की आगामी 3 और 4 जनवरी को प्रस्तावित राजस्थान दौरे की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव उषा शर्मा ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक ली। वीडियो कॉन्फ्रेंस में जयपुर मुख्यालय सहित उदयपुर, जोधपुर, पाली और सिरोही जिलों के अधिकारी शामिल हुए।
मुख्य सचिव शर्मा ने महामहिम के यात्रा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि उनके आगमन से लेकर प्रस्थान तक विभिन्न आयोजनों के दौरान निर्धारित प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अधिकारियों को सभी तरह की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के लिए पाबंद किया। राष्ट्रपति की यात्रा कार्यक्रम के दौरान संबंधित जिलों के कलेक्टर प्रभारी अधिकारी रहेंगे। सभी अधिकारी समन्वय करते हुए यात्रा की सारी तैयारियां सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने राष्ट्रपति के रिसिविंग से सीऑफ तक की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव उषा शर्मा की वीडियो कॉन्फ्रेंस में जिला पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन चंद्रभान सिंह भाटी, एडीएम सीलिंग जबर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वीसी के बाद एडीएम प्रशासन चंद्रभान सिंह भाटी ने जिले के अधिकारियों की बैठक ली और राष्ट्रपति की यात्रा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि राष्ट्रपति के प्रवास के दौरान सभी बंदोबस्त प्रोटोकॉल के अनुसार किए जाए। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।