चौक टीम, जयपुर। भजनलाल सरकार ने अब पुलिस विभाग के अधिकारियों का भी ट्रांसफर करना शुरू कर दिया है। IAS, IFS और IPS के बाद अब प्रदेश की भजनलाल सरकार ने पुलिस महकमे में भी बदलाव किए हैं। गृह विभाग की ओर से दो तबादला सूची जारी कर 20 RPS अधिकारियों के तबादले किए हैं, जबकि दो RPS को APO किया गया है। इन सभी पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए हैं।
इनका हुआ तबादला- यहां देखें पूरी लिस्ट
कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार दिनेश कुमार शर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सतर्कर्ता राजस्थान, दीपक गर्ग को सीआईडी एसएसबी जयपुर अटैच मुख्यमंत्री सतर्कर्ता राजस्थान लगाया गया है. वहीं, सोहेल राजा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व सीआईडी सीबी जयपुर, योगिता मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरपीए जयपुर, कमल शेखावत को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कोष एवं आधुनिकरण पुलिस मुख्यालय जयपुर, रामचंद्र मूड को अतिरिक्त पुलिस उपयुक्त पुलिस लाइन जयपुर, राम सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एंटी चीटिंग सेल एसओजी जयपुर, राजेंद्र कुमार गुप्ता को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी जयपुर लगाया गया है।