Homeभारतराजस्थानराज्यपाल की ओर से ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर पेश

राज्यपाल की ओर से ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर पेश

- Advertisement -spot_img

अजमेर। राज्यपाल कलराज मिश्र की ओर से ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 811वें सालाना उर्स के मौके पर मंगलवार को दरगाह पर चादर पेश की गई। राज्यपाल मिश्र ने इस अवसर पर अपने संदेश में प्रदेशवासियों के सुखद स्वास्थ्य, खुशहाली और संपन्नता की दुआ करते हुए देश-दुनिया से अजमेर आ रहे जाइरीन को मुबारकबाद भी दी।

राज्यपाल के प्रमुख विशेषाधिकारी गोविंदराम जायसवाल ने मंगलवार को मजार शरीफ पर पहुंचकर राज्यपाल की तरफ से चादर पेश की। इस दौरान राज्यपाल मिश्र का संदेश भी पढ़कर उन्होंने सुनाया।राज्यपाल मिश्र ने अपने संदेश में ख्वाजा साहब के अमन और मोहब्बत के पैगाम को घर-घर पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यतीमों की मदद करने वाले ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भावात्मक एकता और सौहार्द के प्रतीक हैं।

इससे पहले राजभवन में दोपहर राज्यपाल कलराज मिश्र ने अजमेर में स्थित सूफी सन्त गरीब नवाज ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर पेश करने के लिए चादर सौंपी। इस मौके पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव सुबीर कुमार सहित राजभवन के अधिकारी मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here