सीजीएसटी कमिश्नर सुमित कुमार यादव ने अलवर कमिश्नरेट के मुख्यालय और सभी सात संभाग अधिकारियों के साथ अगस्त 2024 तक की राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में अपर आयुक्त नरेश सैनी और महेश चंद भारद्वाज के अलावा अलवर, भिवाड़ी, भरतपुर, और सीकर के सभी सात संभागों के असिस्टेंट कमिश्नर, अधीक्षक और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
बैठक में प्रमुख मुद्दों पर चर्चा
इस तीसरी रिव्यू मीटिंग में राजस्व वसूली, कर अपवंचना, न्याय निर्णय, रिटर्न्स की स्क्रूटनी, एरियर वसूली और करदाताओं की समस्याओं के शीघ्र निदान पर विस्तार से चर्चा की गई। यादव ने बताया कि “उन्नति की ओर” नामक एक नए अभियान की शुरुआत करने के संकेत दिए, जो करदाताओं, ट्रेड/टैक्स प्रोफेशनल एसोसिएशन/संघटनाओं के साथ बेहतर तालमेल और समन्वय के लिए एक अभिनव प्रयोग होगा।
राजस्व वसूली पर संतोष
यादव ने अगस्त 2024 तक 2376 करोड़ रुपए की जीएसटी राजस्व वसूली पर संतोष व्यक्त किया, जो कि पिछले साल अगस्त 2023 तक के राजस्व से 443 करोड़ रुपए अधिक है। उन्होंने भविष्य में अधिक से अधिक राजस्व वसूली के प्रयास करने और करदाताओं की दैनिक समस्याओं, सिस्टम संबंधी मुद्दों और अन्य समस्याओं के त्वरित निदान के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए।
जीएसटी चोरी की सूचना के लिए विभाग ने हॉटलाइन नंबर किया जारी
अलवर कमिश्नरेट में अलवर, तिजारा-भिवाड़ी, बहरोर, खैरथल, भरतपुर, धोलपुर, डीग, करौली, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, दौसा, सीकर, झुंझुनू, और नीम का थाना के 13 जिले शामिल हैं, जिनमें 7 डिवीजन और 35 रेंज हैं। हाल ही में कोटपुतली को भी अलवर कमिश्नरेट में जयपुर से ट्रांसफर किया गया है। हरियाणा, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और एनसीआर की सीमाओं से जुड़े होने और बड़े औद्योगिक क्षेत्रों के कारण, अलवर सीजीएसटी महत्वपूर्ण और संवेदनशील आयुक्तालय है। जीएसटी चोरी की सूचना के लिए विभाग ने हॉटलाइन नंबर 0141-222003 जारी किया है।