Homeभारतराजस्थान7-8 जनवरी को आयोजत होगी CET

7-8 जनवरी को आयोजत होगी CET

- Advertisement -spot_img

श्रीगंगानगर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से समान पात्रता परीक्षा 7 और 8 जनवरी को दो पारियों में आयोजित होगी। यह परीक्षा ग्रेजुएशन लेवल की होगी। परीक्षा के आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी की जा रही है।

दो पारियों में होगी परीक्षा

समान पात्रता परीक्षा का आयोजन दो पारियों में किया जाएगा। पहली पारी का पेपर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और 2.30 बजे से 5.30 बजे तक होगी। एडीएम प्रशासन और समन्वयक परीक्षा डॉ. हरीतिमा ने बताया कि परीक्षा को लेकर नियंत्रण कक्ष बनाया जा रहा है। परीक् शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित हो इसके लिए जिला कलेक्ट्रेट के कमरा नम्बर 17 में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यह नियंत्रण कक्ष 5 से 6 जनवरी को सुबह 9.30 बजे से लेकर सायं 6 बजे तक और 7 से 8 जनवरी को प्रातः 7 बजे से लेकर परीक्षा सामग्री बोर्ड कार्यालय रवाना होने तक स्थापित रहेगा। नियंत्राण कक्ष के दूरभाष नम्बर 0154-2445067 है।

परीक्षा को लेकर कार्यशाला

सेट के आयोजन को लेकर फूसेवाला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रिसिपल अशोक शर्मा को कंट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया है। परीक्षा को लेकर कलक्टर सौरभ स्वामी की अध्यक्षता में केन्द्र अधीक्षकों की कार्यशाला 5 जनवरी को सुबह 11 बजे जिला परिषद सभागार में आयोजित होगी। जिसमें नकल रोकने सहित तमाम बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here