7 विभागों होने वाली भर्ती परीक्षाओं से पहले आयोजित होने जा रही पात्रता परीक्षा की घड़ी नजदीक करीब आ चुकी है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 4 फरवरी, 5 फरवरी और 11 फरवरी को समान पात्रता परीक्षा ( CET सीनियर सेकेंडरी स्तर ) परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है. बोर्ड की ओर से परीक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. सीनियर सेकेंडरी स्तर की आयोजित होने वाली इस परीक्षा में कुल 16 लाख 33 हजार 631 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है तो वहीं प्रदेश के 11 जिलों के 4 हजार 976 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. लेकिन परीक्षा केन्द्रों की दूसरी ने परीक्षार्थियों के होश उड़ा दिए हैं.
300 किलोमीटर दूर तक परीक्षार्थियों के परीक्षा केन्द्र
4,5 और 11 फरवरी को 7 संभाग मुख्यालयों के साथ ही 4 अन्य जिलों अलवर, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर और टोंक में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. लेकिन परीक्षार्थियों के लिए अपने गृह जिलों से करीब 200 से 300 किलोमीटर दूर परीक्षा केन्द्र आने से समस्या खड़ी हो गई है. पेपर लीक की घटनाओं को रोकने के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 11 जिलों में ही परीक्षा केन्द्र बनाने का फैसला लिया गया. लेकिन अब परीक्षा केन्द्र दूर आने से परीक्षार्थियों की समस्या बढ़ती जा रही है. तो वहीं बोर्ड का कहना है की परीक्षार्थियों को उनके गृह जिले के पास ही परीक्षा केन्द्र देने के प्रयास किए गए थे.
परीक्षार्थियों ने जताई अपनी पीड़ा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली समान पात्रता परीक्षा ( CET सीनियर सेकेंडरी स्तर ) में जहां 11 जिलों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. तो वहीं 11 जिलों में परीक्षा केन्द्र होने का हवाला देते हुए बोर्ड पेपर लीक की घटनाओं की बात दोहरा रहा है. लेकिन इन सब के बीच परीक्षार्थियों ने अपनी पीड़ा जताते हुए कहा कि शिक्षा विभाग और बोर्ड कार्यालय की ओर से पेपर लीक की घटनाओं का हवाला दिया जा रहा है. लेकिन इस लोगों की सहूलियत के चलते परीक्षार्थियों को भारी परेशानी का सामना उठाना पड़ सकता है. पहली पारी की परीक्षा जहां सुबह 9 बजे से शुरू होगी तो वहीं सुबह 8 बजे ही परीक्षा केन्द्रों के गेट बंद कर दिए जाएंगे. इसलिए परीक्षा केन्द्रों पर 8 बजे से पहले पहुंचना बड़ी चुनौती रहेगी. दूर-दराज से आने वाले परीक्षार्थियों का पेपर छूटने की पूरी संभालना बन रही है.