HomeUncategorizedपदक विजेता खिलाड़ियों के दस्तावेजों का प्रमाणीकरण शिविर प्रारम्भ, ए श्रेणी में...

पदक विजेता खिलाड़ियों के दस्तावेजों का प्रमाणीकरण शिविर प्रारम्भ, ए श्रेणी में शामिल 26 खेलों के 765 खिलाड़ियों का होगा सत्यापन

- Advertisement -spot_img

राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के द्वारा मंगलवार 2 मई को सवाई मानसिंह स्टेडियम में दो दिवसीय पदक विजेता खिलाड़ियों के दस्तावेजों का प्रमाणीकरण शिविर प्रारम्भ हुआ. राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ जी एल शर्मा  ने बताया कि माह दिसम्बर 2021 तक के पदक विजेता खिलाड़ियों का सत्यापन शिविर में किया जायेगा. दो दिवसीय शिविर के पहले चरण मे ए श्रेणी के 26 खेलों को शामिल किया गया है. शिविर में राज्य, राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियों की खेल उपलब्धियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जाकर निर्धारित प्रोत्साहन राशि उनके बैंक खाते में स्थानान्तरित की जायेगी.

ऑनलाइन होगा रजिस्ट्रेशन- वीरेन्द्र पूनिया

मुख्य खेल अधिकारी द्वोणाचार्यी वीरेन्द्र पूनिया ने बताया कि एक जनवरी 2022 से ऑफ लाइन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जाएंगे. खिलाड़ियों को ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन के जरिये ही आवेदन करना होगा.

व्यवस्थाओं का लिया जायजा

राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ जी एल शर्मा व मुख्य खेल अधिकारी द्वोणाचार्यी वीरेन्द्र पूनिया ने शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए खिलाड़ियों के साथ सहयोगात्मक रवैया अपनाने की बात कही. अनुदान शाखा के प्रभारी खेल प्रबन्धक अनिरूद्ध जगधारी ने बताया कि जल्द ही अन्य श्रेणियों में शामिल खेलों के खिलाड़ियों के लिए प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन किया जायेगा.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here