Homeमुख्य समाचारराजनीतिकेंद्र कर रहा रोजगार की बात, पीएम मोदी की मौजूदगी में बांटे...

केंद्र कर रहा रोजगार की बात, पीएम मोदी की मौजूदगी में बांटे 71 हजार नियुक्ति पत्र

- Advertisement -spot_img

केंद्र सरकार रोजगार मेलों के जरिए नौकरी के नए अवसर दे रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सरकारी विभागों और संगठनों में भर्ती हुए लगभग 71 हजार नव-नियुक्तों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

वर्ष 2023 का पहला रोज़गार मेला


इस महत्वपूर्ण अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह वर्ष 2023 का पहला रोज़गार मेला है। यह 7 हजार परिवारों के लिए सरकारी रोज़गार का उपहार लेकर आया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में लाखों नए परिवारों को सरकारी नौकरियों में नियुक्त किया जाएगा, क्योंकि एनडीए शासित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में रोजगार मेले नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि असम सरकार ने कल ही रोजगार मेले का आयोजन किया था। आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तराखंड जैसे राज्य रोजगार मेले आयोजित करने जा रहे हैं।

जयपुर और उदयपुर में रोजगार मेले का आयोजन

जयपुर के रोजगार मेले के कार्यक्रम को केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत सरकार सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर नौकरियों का सृजन कर रही है। मुद्रा लोन से देश में करोड़ों रोजगार सृजन हुआ है।नए-नए आयाम में काम शुरू हुआ है। केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने उदयपुर में आयोजित रोजगार मेला कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में मोदी सरकार बनी है तब से रोजगार में काफी बढ़ोतरी हुई है। प्रधानमंत्री मोदी ने रोजगार को लेकर जो घोषणा की थी उसे पूरा करने का काम किया है।

जयपुर में आयोजित रोजगार मेले में करीब 350 नवनियुक्तों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए, वहीं उदयपुर में विभिन्न विभागों के करीब 105 नवनियुक्तों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए, जिसमें भारतीय रेल, गृह मंत्रालय के बीएसएफ और असम राइफल्स, आयकर विभाग, भविष्य कर्मचारी निधि संस्थान, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, विद्यालय, ईएसआईसी एवं अन्य विभाग शामिल हैं।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here