CBSE देगी Single Girl Child को स्कॉलरशिप पाने का मौका, कैसे करे आवेदन, जानें

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए मेरिट स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. बोर्ड ने उन छात्रों के लिए योजना का नया पोर्टल भी शुरू किया है जिन्हें 2022 में इससे सम्मानित किया गया था. इच्छुक और योग्य छात्रा सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं.

10 अक्टूबर 2023 तक आवेदन कर सकती हैं

सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूल में पढ़ रही योग्य छात्रा आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 10 अक्टूबर 2023 तक आवेदन कर सकती हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद स्कूल 25 अक्टूबर तक आवेदनों का वेरिफिकेशन करेंगे. वेरिफिकेशन के बाद सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप योजना के तहत छात्रों को 500 रुपये प्रति माह मिलेंगे.

आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं

आइये अब जानते है CBSE Single Girl Child Scholarship के लिए कैसे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है, सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं पेज पर, ‘Single girl child scholarship X-2023 REG’ लिंक पर क्लिक करें…. अब छात्रवृत्ति आवेदन लिंक पर क्लिक करें…. नए टैब पर, आवेदन का प्रकार चुनें – फ्रेश या रिन्यूअल अब SGC-X फ्रेश एप्लीकेशन या रिन्यूअल पर क्लिक करें एप्लीकेशन फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें फॉर्म जमा करें, और भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट ले लें.

ट्यूशन फीस 1,500 रुपये प्रति माह से अधिक नहीं

सीबीएसई की सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए केवल वे छात्राएं ही आवेदन कर सकती हैं, जिनकी कक्षा 10 में मासिक ट्यूशन फीस 1,500 रुपये प्रति माह से अधिक नहीं है. कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी होनी चाहिए. छात्रा को परिवार में एकमात्र बच्चा होना चाहिए. उन्हें सीबीएसई से संबद्ध स्कूल से 60 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए और वर्तमान में उसी स्कूल से 11वीं कक्षा में होना चाहिए.

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

follow on google news

spot_img

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.