राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान जिन नेताओं ने विवादित बयान दिए है उनमें सोजत से भाजपा प्रत्याशी शोभा चौहान का नाम भी शामिल हैं। उन्होंने एक जनसभा के दौरान बालविवाह में पुलिस का हस्तक्षेप नहीं करने का वादा किया था। जिसके चलते शोभा की मुश्किलें बढ़ रही हैं। शोभा के इस बयान के खिलाफ केस दर्ज किया गया हैं।
गौरतलब है कि पिपलियां कलां के मंदिर में शोभा ने एक सभा के दौरान कहा था कि, बाल विवाह जैसे आयोजनों में पुलिस नहीं आएगी मैं आपसे ये वादा करती हूं। शोभा की इस जनसभा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसकी शिकायत जिला कलेक्टर से की गई।
जिला कलेक्टर सुधीर शर्मा ने प्रत्याशी शोभा चौहान के खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब मांगा साथ ही मंदिर में सभा करने का भी जवाब मांगा। लेकिन प्रत्याशी शोभा की तरफ से नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया। जिसके बाद जिला कलेक्टर ने शोभा के खिलाफ मामला दर्ज कराने का आदेश जारी किए। बता दें कि भाजपा प्रत्याशी शोभा चौहान पर जनप्रतिनिध अधिनियम 1951 के तहत मामला दर्ज किया गया हैं।