चौक टीम, जयपुर। विधानसभा की कार्यवाही आज 4 दिन के अवकाश के बाद फिर से शुरू हो गई है। कार्यवाही के दौरान पक्ष-विपक्ष की ओर से विधानसभा में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। ERCP और मेडिकल उपकरणों के मुद्दे पर कांग्रेस के विधायक सदन के वेल में आए, ERCP को लेकर सदन को जानकारी देने की उन्होंने ने मांग रखी। वहीं विधायक हनुमान बेनीवाल ने भी आज राज्यपाल अभिभाषण के दौरान विधानसभा में छात्रसंघ चुनाव बहाल करने, राममंदिर, डायलिसिस मशीनों व आरओ की महंगी खरीद में हुए भारी भ्रष्टाचार से जुड़े मुद्दे उठाए।
डायलिसिस मशीनों की खरीद का मुद्दा उठाया
विधायक हनुमान बेनीवाल ने आज विधानसभा में राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कोर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा प्रदेश में अन्य राज्यों की तुलना में डायलिसिस मशीनों व आरओ की महंगी खरीद में हुए भारी भ्रष्टाचार से जुड़े लोकहित के अत्यंत महत्वपूर्ण मामले को स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से उठाया। उन्होंन कहा कि राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कोर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा 182 CHC सहित जिला अस्पतालों में आरओ सहित दो-दो डायलिसिस मशीनों को खरीदने हेतु बिड वैल्यू 17.85 लाख रूपये रखी गई जो कर्नाटक, गुजरात, केरल, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों की तुलना में दो लाख रूपये से लेकर 6 लाख रूपये ज्यादा थी।
उन्होंन कहा कि कि प्रधानमंत्री डायलिसिस योजना में वो ही मशीने, जिनकी कम्पनी, मॉडल और 3 साल मेंटीनेंस वाली है जिन्हें हमारे पड़ोसी राज्यों ने ख़रीदा है। लेकिन उनकी कीमत 6 से 10 लाख रूपये तक कम थी, राजस्थान सरकार के अधिकारीयों ने तत्काल इलाज देने के नाम पर यह करतूत करके कार्यादेश भी दे दिया। लेकिन दो महीने में 180 स्वास्थ्य संस्थानों के स्थान पर केवल बस्सी सामुदायिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वो मशीन पहुंची है जहाँ ट्रेंड स्टाफ भी नहीं है। हनुमाने बेनीवाल ने इस मामले में एसीबी से जांच करवाने की मांग सदन में स्वास्थ्य मंत्री से की है।
मशीन खरीदी के मामले में डोटासरा ने विरोध जताया
खींवसर ने अपने जवाब में कहा कि वह इस मामले की जांच करायेंगे और जरुरत पड़ तो मामले की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से इसकी जांच कराई जायेगी। इस दौरान विपक्ष के नेता टीकाराम जूली खड़ हुए और उन्होंने ईआरसीपी को लेकर हुए समझौते का जिक्र करते हुए कहा कि इस पर सरकार को जवाब देना चाहिए। इस पर सत्ता पक्ष एवं विपक्ष दोनों पक्ष के सदस्यों के खड़ होकर बोलने से सदन में शोरगुल एवं हंगामा हुआ। इसके बाद कांग्रेस के सदस्य सदन की वेल में आ गये और ‘ईआरसीपी पर जवाब दो’ नारेबाजी करने लगे।
गौरतलब है कि शून्यकाल में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के सदस्य हनुमान बेनीवाल के स्थगन प्रस्ताव के तहत आचार संहिता लग जाने के बाद भी डायलिसिस मशीनों की खरीद एवं उसमें भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जब चिकित्सा मंत्री गजेन्द, सिंह खींवसर ने अपने जवाब में समाचार पत्र का जिक्र करने पर कांग्रेस सदस्य गोविंद सिंह डोटासरा खड़ हो गए और कहा कि समाचार पत्र से सदन नहीं चलता है।
बेनीवाल बोले- राममंदिर बनाने में कांग्रेस का भी योगदान
विधानसभा में विधायक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राम मंदिर का आपने कार्यक्रम किया। इसके लिए आपको धन्यवाद देते हैं। कांग्रेस को भी इसका स्वागत करना चाहिए। अगर यह नहीं करते हैं तो यह भी गलत है। बेनीवाल ने कहा कि राम मंदिर बनाने में कांग्रेस का भी योगदान है। जब बाबरी मस्जिद का ढांचा ढहाया जा रहा था। तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव गोली लेकर सो गए थे। इसलिए आप लोगों ने अपना काम कर लिया। वहीं आज राज्यपाल अभिभाषण के दौरान विधानसभा में छात्र संघ चुनाव बहाल करने की पुरजोर मांग उठाई।