रोजगार की इस कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं शैक्षणिक क्षेत्र में नौकरी का सपना देख रहे उन लाखों बेरोजगारों की जिनके लिए 544 पदों पर बम्पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की गई है. तेलंगाना लोक सेवा आयोग ( TSPSC ) की ओर से 544 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की गई है. जिसके तहत असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन और फिजिकल डायरेक्टर के 544 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जाएगी. भर्ती को लेकर तेलंगाना लोक सेवा आयोग द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर भर्ती की पूरी जानकारी अपलोड की गई है. जिसके तहत सरकारी डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर ( लेक्चरर ), फिजिकल डायरेक्टर और लाइब्रेरियन के पदों पर भर्ती होगी.
विषयवार की जाएगी 544 पदों पर भर्ती
544 पदों पर होने जा रही इस भर्ती को लेकर जारी की गई विज्ञप्ति में विभिन्न वर्गों में पदों का वर्गीकरण भी किया गया है. अंग्रेजी के 23 पद, तेलगू के 27 पद, उर्दू के 2 पद, संस्कृत के 5 पद, स्टैटिक्स के 23 पद, माइक्रो बायोलॉजी के 5 पद, बायो टेक्नोलॉजी के 9 पद, अप्लाइड न्यूट्रीशन के 5 पद, कम्प्यूटर साइंस एण्ड एप्लीकेशन के 311 पद, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के 39 पद, कॉमर्स-बिजनेस एलालिटिक्स के 8 पद, डेयरी साइंस के 8 पद, क्रॉप प्रोडक्शन के 4 पद, डेटा साइंस के 12 पद, मछली उद्योग के 3 पद, कॉमर्स फॉरेन ट्रेड का 1 पद, कॉमर्स टैक्सेशन के 6 पद, फिजिकल डायरेक्टर के 29 पद, और लाइब्रेरियन के 24 पदों पर यह भर्ती होगी.
भर्ती की विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर की अपलोड
तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से भर्ती को लेकर सभी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट https:www.tspsc.gov.in पर अपलोड की गई है. जिसमें शैक्षणिक योग्यता. आयु सीमा, वेतन, आवेदन शुल्क सहित अन्य जानकारी दी गई है. इसके साथ ही भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 31 जनवरी से 20 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं.