चौक टीम, जयपुर। राजस्थान के शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने प्रदेश में बुलडोजर कार्रवाई अपनाने की बात कही है. मदन दिलावर ने कल यानि 27 जनवरी को एक सरकारी स्कूल के कार्यक्रम के दौरान ऐसे शिक्षकों को स्पष्ट हिदायत दे दी, जिनका आचरण शिक्षा विभाग को शर्मसार करता है. उन्होने कहा कि उनकी संपत्ति पर बुलडोजर चलाने (Bulldozer Action) से भी नहीं चूकेंगे. चाहे इसके लिए उन्हें फांसी ही क्यों हो जाए.
‘बुलडोजर चलाने से नहीं चूकेंगे’- दिलावर
सरकारी स्कूल कार्यक्रम के दौरान राजस्थान की सरकारी स्कूलों में अब गलत आचरण करना शिक्षकों को भारी पड़ने वाला है. कोटा में बालिकाओं को साइकिल वितरण कार्यक्रम में बोले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि ऐसे शिक्षकों को नहीं छोडूंगा. साथ ही ऐसे शिक्षकों के सिफारसी अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. मदन दिलावर यहीं तक नहीं रुके.
उन्होंने कहा कि चाहे ऐसे नियमों की अवहेलना के लिए मुझे किसी भी तरह से फांसी तक चढ़ा दिया जाए. लेकिन, मैं ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करके रहूंगा. उनकी संपत्ति पर बुलडोजर चलाने से भी नहीं चूकेंगे. चाहे इसके लिए उन्हें फांसी ही क्यों हो जाए.
परबतसर की घटना का किया जिक्र
शिक्षा मंत्री ने इस दौरान परबतसर में शिक्षक के शराब पीकर डांस (Bulldozer Action) करने की घटना का भी जिक्र किया और कहा कि उस शिक्षक को हटा दिया गया है. उस पर कार्रवाई की गई है. मदन दिलावर ने उदाहरण देते हुए कहा कि कल 26 जनवरी को परबतसर में एक शिक्षक शराब पीकर डांस कर रहा था, उसे तुरंत प्रभाव से निलंबित किया गया है.