मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की। मुलाकात में राजस्थान के नीतिगत मसलों, आगामी राजस्थान विधानसभा के सत्र और विभिन्न अधिनियम को लेकर चर्चा हुई। राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से चर्चा के बाद 23 जनवरी से राजस्थान विधानसभा का सत्रआहूत करने की मंजूरी दे दी है।
विधानसभा सत्र रहेगा खास
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का यह विधानसभा सत्र बेहद अहम रहने वाला है। चुनावी वर्ष का बजट जहां राजस्थान विधानसभा के सत्र में पेश होगा, वही राजस्थान सरकार के आगामी नीतिगत फैसलों पर भी मुहर लगेगी।बजट सत्र में चुनावी वर्ष को लेकर कई अहम घोषणाएं होंगी। 23 जनवरी से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के आधार पर माना जा रहा है कि फरवरी के पहले पखवाड़े में बजट पेश होगा।
पेपर लीक रोकने के हो प्रयास
राज्यपाल कलराज मिश्र ने हाल ही में कानून व्यवस्था और छात्रों की आत्महत्या की घटनाओं पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से हुई मुलाकात में चिंता जताई। उन्होंने कहा कि पेपर लीक प्रकरण और कोटा में आत्महत्याओं पर त्वरित संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाए। कोटा में कोचिंग संस्थानों में लगातार छात्र छात्राओं की आत्महत्या की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाए जाने की आवश्यकता भी राज्यपाल कलराज मिश्र ने दर्शाई।
छात्रों की आत्महत्या रोकने के हो प्रयास
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से चर्चा में कलराज मिश्र ने कहा कि कोचिंग संस्थाओं पर प्रभावी नियंत्रण, कोचिंग शुल्क का निर्धारण, तनाव एवं दबाव रहित शिक्षण व्यवस्था, साप्ताहिक अवकाश, उचित स्वास्थ्य देखभाल, योग और खेल के माध्यम से तनाव प्रबंधन के मुद्दों पर गहनता से काम किया जाए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इस संबंध में सरकार लगातार काम कर रही है। राज्यपाल से मिले सुझावों पर भी काम किया जाएगा।
अलग से लिखा पत्र
राजपाल कलराज मिश्र ने पेपर लीक प्रकरण में भी सरकार का ध्यान दिलाते हुए कहा कि यह प्रतियोगी परीक्षाओं का पेपर लीक होना लाखों बेरोजगार युवाओं के साथ छल है। इससे लाखों अभ्यर्थियों का भविष्य जुड़ा हुआ है। ऐसे में पेपर लीक प्रकरण में संलिप्त कोचिंग संस्थानों, संगठित अपराधियों और भर्ती संस्थानों के पदाधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पेपर लीक प्रकरण, कोटा में कोचिंग छात्रों की आत्महत्या के प्रकरण में त्वरित संज्ञान लेकर कार्रवाई करने के लिए अलग से पत्र भी लिखें है।