बीएसएफ के जवान ने बीजेपी कार्यकर्ता को मारा थप्पड़

0
147

राजस्थान में आज हुए विधानसभा चुनाव में अजमेर के पुष्कर में मतदान के दौरान राजकीय बालिका स्कूल के बाहर बीएसएफ के जवान द्वारा बीजेपी कार्यकर्ता को थप्पड़ मारने और अपशब्द कहने के बाद वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ता भड़क गए. इस वजह से कुछ देर के लिए मतदान केंद्र का माहौल थोड़ी देर के लिए ख़राब रहा. हालाँकि वहां उपस्थित पालिकाध्यक्ष कमल पाठक और भाजपा उम्मीदवार सुरेश सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर मामला शांत किया.

जानकारी के मुताबिक बालिका विद्यालय के मतदान केंद्र में उपस्थित बीएसएफ सुरक्षाकर्मी ने वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ता का दुपट्टा खिंच लिया और अपशब्द कहकर थप्पड़ मार दिया जिसकी वजह से वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ता गुस्सा हो गए और सुरक्षाकर्मी को भला-बुरा कहा. वहां मौजूद महिलाओं ने भी जवान को लताड़ा. बाद में स्थानीय पुलिस और अन्य जवानों ने सुरक्षाकर्मी को गाड़ी में बिठाकर वहां से भेजा.

अलवर में कांग्रेस प्रत्याशी पर हमला

वहीं सीकर जिले के फतेहपुर में भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में के बीच झड़प होने के बाद बूथ पर पथराव हुआ और एक मोटरसाइकिल को भी आग लगा दी गई. क्षेत्र में सुभाष स्कूल के बाहर दोनों पार्टियों के बीच झड़प होने के बाद पथराव हुआ. मामला बढ़ता हुआ देख घटना स्थल पर पुलिस को तैनात किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here