राजस्थान में आज हुए विधानसभा चुनाव में अजमेर के पुष्कर में मतदान के दौरान राजकीय बालिका स्कूल के बाहर बीएसएफ के जवान द्वारा बीजेपी कार्यकर्ता को थप्पड़ मारने और अपशब्द कहने के बाद वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ता भड़क गए. इस वजह से कुछ देर के लिए मतदान केंद्र का माहौल थोड़ी देर के लिए ख़राब रहा. हालाँकि वहां उपस्थित पालिकाध्यक्ष कमल पाठक और भाजपा उम्मीदवार सुरेश सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर मामला शांत किया.
जानकारी के मुताबिक बालिका विद्यालय के मतदान केंद्र में उपस्थित बीएसएफ सुरक्षाकर्मी ने वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ता का दुपट्टा खिंच लिया और अपशब्द कहकर थप्पड़ मार दिया जिसकी वजह से वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ता गुस्सा हो गए और सुरक्षाकर्मी को भला-बुरा कहा. वहां मौजूद महिलाओं ने भी जवान को लताड़ा. बाद में स्थानीय पुलिस और अन्य जवानों ने सुरक्षाकर्मी को गाड़ी में बिठाकर वहां से भेजा.
वहीं सीकर जिले के फतेहपुर में भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में के बीच झड़प होने के बाद बूथ पर पथराव हुआ और एक मोटरसाइकिल को भी आग लगा दी गई. क्षेत्र में सुभाष स्कूल के बाहर दोनों पार्टियों के बीच झड़प होने के बाद पथराव हुआ. मामला बढ़ता हुआ देख घटना स्थल पर पुलिस को तैनात किया गया.