चौक टीम, जयपुर। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली सूची में कई मौजूदा सांसदों का टिकट काटा गया हैष राजस्थान में बीजेपी ने 25 में से 15 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए है। टिकटों की घोषणा के बाद सांसदों ने अपने बगावती तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। जोधपुर के पूर्व सांसद जसवंत बिश्नोई के बाद चुरू सांसद राहुल कस्वां को इस बार टिकट नहीं मिला है। इसके बाद सांसद राहुल कस्वां ने ट्वीट कर भाजपा और पीएम मोदी के नेतृत्व पर अप्रत्यक्ष सवाल उठाए हैं।
बता दें कांग्रेस भी अब ऐसी सीटों पर ‘मौके पर चौका’ मारने की फिराक में है। चूरू के मौजूदा सांसद राहुल कस्वां को लेकर भी ऐसी ही अटकलें लगाई जा रही है। पैरा ओलंपियन देवेंद्र झाझड़िया को टिकट दिए जाने के बाद सोमवार को कस्वां की प्रतिक्रिया के कई मायने निकाले जा रहे हैं। मीडिया में अटकलें लगाई जा रही हैं कि राहुल कस्वां जल्द ही कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं।
दरअसल, टिकट कटने के बाद राहुल कस्वां का सोशल मीडिया पर एक ट्वीट आया, जिसमें उन्होंने लिखा कि-
“आखिर मेरा गुनाह क्या था…?
क्या मैं ईमानदार नहीं था ?
क्या मैं मेहनती नहीं था ?
क्या मैं निष्ठावान नहीं था ?
क्या मैं दागदार था ?
क्या मैंने चूरू लोकसभा में काम करवाने में कोई कमी छोड़ दी थी ?
मा. प्रधानमंत्री जी की सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में, मैं सबसे आगे था।
ओर क्या चाहिए था ?
जब भी इस प्रश्न को मैंने पूछा,
सभी निरुत्तर और निःशब्द रहे।
कोई इसका उत्तर नही दे पा रहा।
शायद मेरे अपने ही मुझे कुछ बता पाएं…”
वहीं इससे पहले राहुल कस्वां ने अपने X प्लेटफॉर्म पर लिखा था कि ‘राम-राम मेरे चूरू लोकसभा परिवार.. लेकर विश्वास-पाकर आपका साथ, देकर हर संकट को मात, ध्येय मार्ग पर बढ़ते जाएंगे, उत्थानों के शिखर चढ़ते जाएंगे. आप सभी संयम रखें। आगामी कुछ दिन बाद आपके बीच उपस्थित रहूंगा, जिसकी सूचना आपको दे दी जाएगी।’