जयपुर। राजस्थान की पहली महिला बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह का राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं ने स्वागत किया। यूनिवर्सिटी के छात्र नेताओं ने माला और मोमेंटो भेंटकर उनका स्वागत किया।
छात्र नेता विनोद भूदोली ने बताया कि प्रिया सिंह ने राजस्थान प्रदेश का नाम रोशन किया है। छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह है। हम विश्वविद्यालय में खेलों को लेकर छात्र छात्राओं को हमेशा ही जागरूक करते रहे हैं। खेलों को बढ़ावा देने की मांग करते रहे हैं। यह छात्र-छात्राएं भी आगे जाकर देश प्रदेश नाम रोशन करेंगे।
सम्मान समारोह के दौरान बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह ने छात्र छात्राओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि आपने यहां बुलाकर इतना मान सम्मान दिया। इससे मुझे भी मोटिवेशन मिलता है। इस दौरान हेमंत पुजारी, भोमाराम सैनी जोधपुरा, अरुण पारीक ,सुरेंद्र ,श्रवण, सुबे सिंह सहित दर्जनों छात्र मौजूद रहे।
समारोह में प्रिया सिंह ने कहा कि यह सफर तय करने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि में बीकानेर की रहने वाली हूं। मेरी शादी आठ साल की उम्र में ही हो गई थी। प्रिया सिंह ने कहा कि मैं जिस कल्चर में मैं रहती हूं उसमें साड़ी और सूट की परंपराओं को निभाना होता है। लेकिन मेरे गेम में कॉस्टयूम को लेकर कई लोगों ने ताने मारे। वो जिस क्षेत्र से आती हैं वहां पर बहुए घूंघट में आती हैं और घूंघट में ही मर जाती हैं, लेकिन मैंने परंपराओं को निभाने के साथ-साथ लक्ष्य पर निशाना साधा। इसलिए उन्होंने कहा कि आपके जीवन में भी चुनौतियां आएंगी लेकिन उनका मुकाबला मजबूती से करें।