Homeभारतराजस्थानमध्यप्रदेश के हरदा में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, कई लोगों...

मध्यप्रदेश के हरदा में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, कई लोगों के हताहत होने की आशंका; CM यादव ने बुलाई आपात बैठक

मध्य प्रदेश के हरदा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। इससे 50 से ज्यादा घर आग की चपेट में आ गए।

- Advertisement -spot_img

चौक टीम, जयपुर। मध्य प्रदेश के हरदा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। इससे 50 से ज्यादा घर आग की चपेट में आ गए। इस घटना से इलाके में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड टीम को दी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ लोगों की मौत की सूचना भी मिल रही है। वहीं घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

आग बुझाने का प्रयास जारी

दरअसल, मामला मगरधा रोड के पास का है, जब मंगलवार की सुबह फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हुआ और वहां आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया। सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और आग को बुझाने का प्रयास जारी है। फिलहाल, धमाका किस कारण से हुआ इसकी पता नहीं चल पाया है।

कई किलोमीटर दूर से नजर आ रहा धुआं

आग ने इतना विकराल रूप ले लिया है कि इसका धुआं कई किलोमीटर दूर से नजर आ रहा है। फैक्ट्री से उठती आग की लपटों के बीच जोरदार धमाकों से अफरातफरी का माहौल है। आग के शोले और धुएं के गुबार से लोगों में दहशत भर गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस फैक्ट्ररी में 500 से 700 लोग काम करते थे। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया है।

जान बचाकर भागते दिखे लोग

सोशल मीडिया पर इस भीषण दुर्घटना के वीडियो सामने आ रहे हैं, इनमें जोरदार धमाकों के बीच लोग अपनी जान बचाते देखे जा सकते हैं। वहीं दूसरे वीडियो में लगातार घायलों को अस्पताल लाते हुए देखा जा सकता है. फिलहाल जान माल का कितना नुकसान हुआ है ये आधिकारिक पुष्टि होने के बाद ही पता चल पाएगा।

CM मोहन यादव ने बुलाई आपात बैठक

वहीं, इस घटना के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हरदा में आग लगने की घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी ली है। घटना की स्थिति को समझने के लिए मुख्यमंत्री ने एक आपात बैठक बुलाई है। उन्होंने मंत्री उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी, डीजी होम गार्ड अरविंद कुमार को तत्काल हरदा जाने के निर्देश दिए।

इसके अलावा भोपाल, इंदौर में मेडिकल कालेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा। इंदौर, भोपाल से फायर ब्रिगेड की दमकलों को भी हरदा भेजा जा रहा है। इसके साथ-साथ राहत कार्यों के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश जारी किए।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here