चौक टीम, जयपुर। जयपुर बीजेपी मुख्यालय में नवनियुक्त भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने सलूंबर से तीन बार के विधायक अमृतलाल मीणा के निधन पर शोक जताया और विधानसभा उप चुनावों को लेकर कहा कि हमारी सरकार की योजनाओं को लेकर कार्यकर्ता घर-घर पहुंचेगा। निचले स्तर तक योजनाओं को पहुंचाया जाएगा।
बीजेपी की कार्यकारिणी में कोई बदलाव नहीं- राठौड़
वहीं, नए प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रेस से बात करते हुए जयपुर में लंबे समय से चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है। प्रदेश अध्यक्ष ने एक सवाल के जवाब में कहा कि केवल और केवल निष्क्रिय कार्यकारी को ही बदल जाएगा बाकी की कार्यकारिणी वैसे ही रहेगी। कार्य करने में कोई बदलाव किए जाने का अभी कोई समय और मूड नहीं है। प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के बयान के बाद निरंतर रूप से चल रही कार्यकारिणी बदलाव की चर्चाएं उपचुनाव तक थम गई हैं।
देखा गया है कि जब भी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का बदलाव किया जाता है तो सारी कार्यकारिणी में बदलाव तय माना जाता है। नए अध्यक्ष अपने हिसाब से अपनी कार्यकारिणी बनाते हैं लेकिन प्रदेश में अक्टूबर में 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना हैं, इसलिए नए प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ उपचुनाव से पहले किसी भी प्रकार की कंट्रोवर्सी में आने के इच्छुक नहीं नजर आ रहे हैं, वह पहले से स्थापित कार्यकारिणी के साथ ही उपचुनाव में जाने का अपना मन बन चुके हैं।
केंद्रीय नेतृत्व लेगा राज्यसभा टिकट का फैसला- राठौड़
मदन राठौड़ ने आगे कहा कि पूरी पार्टी को एकजुट करके पूरी ताकत के साथ क्षेत्र में हम लगेंगे, हम चुनाव जरूर जीतेंगे। राज्यसभा चुनाव को लेकर राठौड़ ने कहा कि इस बारे में कोर कमेटी बैठेगी कोर कमेटी अपना प्रस्ताव केंद्र नेतृत्व को भेजेगी। केंद्रीय नेतृत्व राज्यसभा टिकट को लेकर फैसला लेंगे।
जया बच्चन पर दिया ये बयान
इसके बाद उन्होंने राज्यसभा में जया बच्चन और जगदीप धनखड़ के बीच के विवाद को लेकर कहा कि यह विवाद बेफिजूल का, जया बच्चन जो बात कह रही है वह सही नहीं है। विपक्ष का इस बारे में सियासत करना ठीक नहीं है। सरनेम को लेकर विवाद अनावश्यक है। विपक्ष का काम हंगामा करना है, लेकिन सदन नियमों से चलता है और नियमों के अनुसार जो नाम है उसी नाम से पुकारा जाएगा। अगर जया बच्चन को अमिताभ बच्चन के नाम से चिढ़ तो वह जाने।