BJP की चौथी परिवर्तन यात्रा गोगामेड़ी से रवाना, गडकरी ने दिखाई हरी झंडी; जानिए वसुन्धरा राजे की तारीफ में क्या कहा?

चौक टीम, हनुमानगढ़। राजस्थान में सत्तापरिवर्तन के लिए भाजपा की ओर से परिवर्तन यात्रा निकाली जा रही है. इसी दौर में बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा के चौथे चरण का आगाज आज यानि 5 सितंबर को हनुमानगढ़ जिले से हुआ. जहां केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गोगामेड़ी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं, परिवर्तन यात्रा की अगुवाई बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने की.

आपको बता दें कि बीकानेर संभाग में यात्रा के चौथे चरण में बीजेपी करीब 50 विधानसभाओं को कवर करेगी जहां 18 दिन तक चलने के बाद इस परिवर्तन यात्रा का समापन अलवर जिले में होगा. यात्रा के दौरान नेता 2173 किलोमीटर का सफर तय करेंगे.

मैं किसान हूं, जानता हूं प्रदेश में पानी की समस्या

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गोगामेड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज किसान की सबसे बड़ी समस्या खेत में सिंचाई करना है जहां खेत में पानी नहीं है, राजस्थान में पानी की कमी है. उन्होंने कहा कि किसान समृद्ध और संपन्न होगा तो प्रदेश आगे बढ़ेगा.

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने मोदी सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि मैं किसान भी हूं और किसान का बेटा हूं. राजस्थान में किसानों की पानी की कमी की समस्या को समझता हूं. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि गांव का पानी गांव में, खेत का पानी खेत में हो. वहीं राजस्थान के 8 जिलों में पानी के लिए मेरे द्वारा भी कई प्रयास किए गए जहां 1979 से हमारी योजना अटकी थी, IGNP को पक्का करना था.

‘राजस्थान में खिलाएं कमल’

नितिन गडकरी ने आगे कहा कि सन 1970 से पानी के लिए योजना का काम अटका था और पूरा कैनाल टूट गया था, आज इंदिरा कैनाल का कंक्रीटीकरण करने से किसानों को काफी फायदा हो रहा है और राजस्थान के 8 जिलों में पानी पहुंच रहा है. उन्होंने बताया कि 1965 से जो मामला 2021 तक नहीं सुलझा उसके लिए पंजाब से समझौता कराया.

मंत्री गडकरी ने कहा कि आज मैं तीन ROB की मंजूरी दे रहा हूं वहीं आज राजस्थान में शानदार एक्सप्रेस हाईवे गुजर रहे हैं और यहां से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों पर हवाई जहाज उतर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार लगातार शानदार काम कर रही है ऐसे में राजस्थान के लिए भी अब कमल का बटन दबाइए और फिर से बीजेपी की सरकार बनाइए.

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

follow on google news

spot_img

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.