चौक टीम, जयपुर। गणतंत्र दिवस पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में ध्वजारोहण किया. इस समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि गणतंत्र दिवस सिर्फ उत्सव नहीं है, यह भारत की आजादी और एकता का प्रतीक है. विकसित भारत के लिए संकल्पबद्ध पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गुलामी के दंश से मुक्ति के प्रयास हो रहे हैं. वहीं दूसरी ओर, भारत दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर आगे बढ़ने की ओर अग्रसर है.
गणतंत्र दिवस समारोह के समापन पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने धन्यवाद ज्ञापित किया. इस दौरान राज्यसभा सासंद घनश्याम तिवाडी, सांसद रामचरण बोहरा, चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नारायण पंचारिया मौजूद रहे.
मैक्रों ने मोदी के प्रति जनता का देखा समर्थन
सीपी जोशी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के प्रति भी सावचेत होना होगा. जिससे समृद्ध और समर्थ भारत के लिए किए जा रहे प्रयासों को और अधिक गति मिल सके. गुरुवार को जयपुर हैरिटेज में दुनिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति के रोड शो के माध्यम से शहर की विरासत और मोदी के प्रति जनता के समर्थन को देखा.
पीएम मोदी के नेतृत्व देश आगे
प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने समारोह को आगे संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र में गण के सम्मान और तंत्र की गण के प्रति संवेदनशीलता के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व में काम हो रहा है. विकसित भारत के लिए किए जा रहे प्रयासों की इस श्रृंखला को प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अगुवाई में राज्य सरकार आगे बढ़ाने के लिए संकल्पबद्ध है.