जालोर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने जालोर पहुंचकर जिले के पूर्व जिला महामंत्री एवं युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष स्वर्गीय हीराराम जाखड को श्रद्धांजलि अर्पित की। पूनिया ने तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान वह परिजनों के साथ भी वहां पर बैठे।
उन्होंने कहा कि जिले में पार्टी की मजबूती में हीरालाल जाखड़ का महत्वपूर्ण योगदान रहा, इनका आकस्मिक निधन बहुत ही दुखद है, ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना करता हूं।