चौक टीम, जयपुर। बिहार में महागठबंधन सरकार की सरकार गिर चुकी है। नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब बिहार में उनके ही नेतृत्व में नई सरकार का गठन होने जा रहा है। वह जल्द ही भाजपा के संग नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। इस बीच भाजापा ने उपमुख्यमंत्री भी चुन लिए हैं। पिछड़े समाज से आने वाले सम्राट चौधरी और भूमिहार नेता विजय सिन्हा को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा। विधायकों की मीटिंग में रविवार को यह फैसला हुआ है। बता दें दोनों नेताओं को कमान देते हुए भाजपा ने अगड़ा और पिछड़ा का समीकरण साध लिया है।
इससे पहले नीतीश कुमार ने जेडीयू विधायक दल की बैठक को संबोधित किया। जदयू-भाजपा की नई सरकार में एनडीए के मौजूदा घटक दल ‘हम’ के शामिल होने के पूरे आसार हैं। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पटना आ रहे हैं।
सीएम आवास पर एनडीए विधायक दल की बैठक
बिहार बीजेपी के तमाम विधायक अब मुख्यमंत्री आवास पहुंच रहे हैं। जीतनराम मांझी भी अपने विधायकों के साथ वहां पहुंच चुके हैं। कुछ ही देर में यहां एनडीए विधायक दल की बैठक होगी। यहां फिर नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना जाएगा।
नीतीश कुमार शाम 5 बजे लेंगे शपथ
नीतीश कुमार आज शाम को 5 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। अभी तक सरकार बनाने का दावा पेश नहीं हुआ है। जेपी नड्डा शाम 3 बजे पहुंचेंगे, उसके बाद राजभवन में शपथ ग्रहण का आयोजन होगा।
सम्राट चौधरी को बनाया विधायक दल का नेता
भाजपा ने बिहार में नई सरकार की शपथ से पहले बड़ा फैसला ले लिया है। पार्टी के विधायकों की मीटिंग में सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। वहीं पुरानी सरकार में स्पीकर रहे विजय सिन्हा को उप-नेता के तौर पर चुना गया है। विजय सिन्हा ने खुद को उपनेता चुने जाने के बाद कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने जंगलराज से निपटने के लिए यह फैसला लिया है। हम जनादेश का सम्मान करते हुए बिहार में अच्छा काम करेंगे।
खरगे बोले- पहले ही पता था कि चले जाएंगे
हमने जब लालू यादव और तेजस्वी जी से बात की तो उन लोगों ने कहा था कि हमें लगता है कि वह हमारे हाथ से चले जाएंगे। उन्होंने कहा था कि यदि नीतीश कुमार अलग भी हो जाएंगे तो हम मिलकर लड़ेंगे। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम गठबंधन की खातिर चुप थे। हम चाहते थे कि अपनी तरफ से कुछ भी न बोला जाए ताकि कोई गलत संदेश न जाए। खरगे ने यह भी कहा कि देश में बहुत से लोग आया राम, गया राम करते रहते हैं।