चौक टीम, जयपुर। राजस्थान के मंत्रिपद से कई दिन पहले इस्तीफा देने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक किरोड़ी लाल मीणा को लेकर भाजपा के नए अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बड़ा बयान दिया है। मदन राठौड़ ने अपने बयान में कहा है कि किरोड़ी लाल मीणा फिलहाल कहीं नहीं जा रहे हैं, वो जल्द ही सरकार के साथ जुड़ेंगे और काम शुरू कर देंगे।
मदन राठौड़ ने साथ आने का किया दावा
दरअसल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां पत्रकारों से बात करते हुए किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे को लेकर कहा कि, ‘किरोड़ी लाल मीणा हमारे वरिष्ठ और अनुशासित कार्यकर्ता हैं, भावनात्मक होकर उन्होंने इस्तीफा दिया, उनके इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया गया और स्वीकार करेंगे भी नहीं, मेरी डॉ. किरोड़ी लाल मीणा से बातचीत हुई है और मुझे विश्वास है वो साथ में जुड़ेंगे।’
इससे पहले किरोड़ी लाल मीणा ने आदिवासी दिवस के दिन एक कार्यक्रम में कहा था कि, मैंने इस सरकार में मंत्रिपद इसलिए छोड़ दिया क्योंकि जिन लोगों की मैं 45 वर्षों से सेवा कर रहा था, उन्होंने मेरी बात नहीं सुनी।’
उन्होंने दौसा में आदिवासी दिवस समारोह में बड़ी संख्या में लोगों को संबोधित किया और कहा कि वह आरक्षण के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं होने देंगे। भाजपा नेता ने कहा, ‘‘चुनाव से पहले लोग कहते थे कि अगर (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी सत्ता में आए तो वह आरक्षण खत्म कर देंगे। मोदी आ गए हैं और डॉ. किरोड़ी लाल की जिम्मेदारी है कि वह आरक्षण के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं होने देंगे।”
6 जून को दिया था इस्तीफा
बता दें किरोड़ी लाल मीणा ने 6 जून को इस्तीफा दे दिया था, लेकिन अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। केंद्रीय नेतृत्च चाहता है कि मीणा अपने पद पर बने रहें, लेकिन किरोड़ी लाल इस्तीफा वापस लेने से साफ इनकार कर चुके हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने मंत्री पद छोड़ने का कारण बताते हुए कहा था, ‘मैंने 40 साल सेवा की, मगर राजस्थान की भजनलाल सरकार ने मेरी बात नहीं मानी, इसीलिए मैंने मंत्री पर को ठोकर मार दी।’