Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

राजस्थान के बारां जिले में युवक के साथ अमानवीय व्यवहार, पेड़ से बांधकर जूतों की माला पहनाई

शरद पुरोहित,जयपुर। राजस्थान के बारां जिले के बोरिना गांव में एक युवक को पेड़ से बांधकर जूतों की माला पहनाकर उसके साथ अमानवीय बर्ताव...
HomeGovernmentभाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ का बयान: कांग्रेस के सामने छह सीटें बचाने...

भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ का बयान: कांग्रेस के सामने छह सीटें बचाने की चुनौती, तिरुपति प्रसाद विवाद की उच्च स्तरीय जांच हो जांच

शरद पुरोहित,जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आगामी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के सामने सात में से छह सीटें बचाने की चुनौती है। उन्होंने कहा, “भाजपा के पास पहले केवल एक ही सीट थी, और अब हम जनता के आशीर्वाद से कांग्रेस से सीटें छीनने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।”

तिरुपति मंदिर प्रसाद विवाद पर कड़ी कार्रवाई की मांग

तिरुपति मंदिर के प्रसाद में पशु चर्बी मिलने के विवाद पर मदन राठौड़ ने कहा कि आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, “यह करोड़ों हिंदुओं की आस्था का विषय है और इस पर उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।”

केजरीवाल के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे पर राठौड़ ने कहा, “केजरीवाल को बहुत पहले इस्तीफा दे देना चाहिए था। राजनीति में भी एक गरिमा होती है। हमारे वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी जी ने सिगरेट की पैकेट पर केवल ‘एल के’ नाम लिखे होने पर भी आदर्श स्थापित करते हुए इस्तीफा दिया और निर्दोष होने के बाद ही संसद में लौटे।”

नई मुख्यमंत्री के प्रति शुभकामनाएं

नई दिल्ली की मुख्यमंत्री के प्रति शुभकामनाएं देते हुए राठौड़ ने उम्मीद जताई कि वह आदर्श व्यवहार करेंगी और दिल्ली की जनता को शुचितापूर्ण शासन प्रदान करेंगी। उन्होंने कहा, “पहले जो हुआ, वह अब दोबारा नहीं होना चाहिए।”

भाजपा के सदस्यता अभियान की प्रगति संतोषप्रद

भाजपा के चल रहे सदस्यता महा अभियान की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए राठौड़ ने बताया कि देशभर में 5.5 करोड़ से अधिक सदस्य बने हैं। राजस्थान में भी अब तक 25 लाख से ज्यादा सदस्य बन चुके हैं।