Homeभारतराजस्थानराहुल गांधी को 'पप्पू' बोलना भाजपा सांसद को पड़ा भारी

राहुल गांधी को ‘पप्पू’ बोलना भाजपा सांसद को पड़ा भारी

- Advertisement -spot_img

राजस्थान में 7 दिसम्बर को होने वाले चुनाव से पहले हर पार्टी के बड़े नेता अपनी पार्टी के प्रत्याशी को जीताने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है लेकिन समर्थन में प्रचार के दौरान नेताओं द्वारा दिए जा रहे विवादित बयान रोजाना बढ़ते ही जा रहे है. इसी तरह के एक चुनावी बयान में राहुल गाँधी को कथित तौर पर ‘पप्पू’ कहना भाजपा सांसद को भारी पड़ा. विरोध होने पर ना केवल सांसद को माफ़ी मांगनी पड़ी बल्कि सभा छोड़कर भी भागना पड़ा.

गुजरात के सुरेन्द्र नगर के भाजपा सांसद देवजी भाई अपनी पार्टी के प्रत्याशी हकरू मईडा के समर्थन में प्रचार के लिए बांसवाडा आये हुए थे और इस दौरान भागाकोट क्षेत्र में प्रचार के दौरान कांग्रेस की पार्षद सीता डामोर वहां पहुँच गई और सड़क के गड्ढे भरवाने के लिए कहा.

जब भाजपा सांसद को पता चला है कि महिला कांग्रेस पार्षद है तो उन्होंने जवाब में कह दिया कि ‘आप अपने पप्पू को बुला लो, वही गड्ढा भर देगा.’ भाजपा सांसद का यह जवाब सुनकर पार्षद सीता डामोर भड़क गई. बाद में मामले को तूल पकड़ता हुआ देख और लोगों द्वारा घेरे जाने के बाद आखिकार भाजपा सांसद को माफ़ी मांगनी पड़ी और बाद में किसी तरह वहां से निकलना पड़ा.

मोदी सरकार ने किया नोटबंदी के नाम पर बड़ा घोटाला, कांग्रेस करेगी जांच

जिस समय पार्षद और सांसद के बीच यह विवाद हो रहा था, उस समय सभा में उपस्थित किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में महिला पार्षद सांसद से कह रही है कि जिस तरह प्रधानमन्त्री मोदी सभी के लिए सम्मानीय है, उसी तरह राहुल गाँधी का भी सम्मान होना चाहिए. हालाँकि इस दौरान सभा में ‘हर हर मोदी घर घर मोदी’ और ‘मोदी जिंदाबाद’ के नारे लगने लगे.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here