राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार को एक बार फिर घेर लिया है। गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा सरकार के ऊपर तंज कसते हुए कहा है की बीजेपी सरकार एक तरफ आमजन की तकलीफ सुनने का ढोंग करती है वही दूसरी तरफ बीजेपी सरकार खुद आमजन के लिए तकलीफें पैदा करती है।
ट्रैफ़िक जाम से आमजन बेहाल – डोटासरा
राज्य की और खासकर जयपुर शहर में ट्रैफ़िक जाम को लेकर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया है की पिछले 2 महीने से जयपुर शहर में ट्रैफ़िक जाम से आमजन बेहाल है और इसकी मुख्य वजह है परंपरा के विपरीत पहली बार CM के अलावा दोनों उप मुख्यमंत्रियों के लिए ट्रैफ़िक डाइवर्जन का रूट तैयार किया जा रहा है, और एक तरफ़ सरकार गाँवों में जाकर जनसमस्या सुनने का ढोंग कर रही है और दूसरी तरफ़ राजधानी के लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या भी ख़ुद सरकार उत्पन्न कर रही है।
बीजेपी सरकार बनी आमजन की समस्या – डोटासरा
गोविंद सिंह डोटासरा का बीजेपी सरकार पर आरोप है की ये लोग आमजन की समस्या का समाधान करने की बजाय आमजन के लिए परेशानिया पैदा कर रहे है आमजन को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जहा तक बात करे जयपुर शहर में ट्रैफ़िक वयवस्था की तो आए दिन राजधानी में जाम की इस्थिति पैदा हो रही है। लोगों को अपने गणतव्य स्थान तक पहुंचने में देरी होती है वही सरकार अपने आने जाने के रूट के चक्कर में ट्रैफ़िक जाम कर देती है।