चौक टीम, जयपुर। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक गुरुवार 29 फरवरी को होगी। बैठक में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ समेत चुनाव कमेटी के सभी सदस्य शामिल होंगे। सूत्रों की मानें तो बैठक में पार्टी की ओर से 100 से 120 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए जा सकते हैं। इसी कड़ी में राजस्थान की भी 7-10 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हो सकती है।
राजस्थान की इन 7 सीटों पर लग सकती हैं मुहर
जानकारी के मुताबिक राजस्थान की लोकसभा सीटों को लेकर आज बीजेपी बड़ा फैसला ले सकती है। पहली सूची में जारी होने के पूरे आसार है। ऐसा माना जा रहा है कि 7-10 सीटों (कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, जोधपुर, बीकानेर, चूरू) पर प्रत्याशियों की पहली सूची कभी भी जारी हो सकती है। गुरुवार को भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में राजस्थान की कुछ सीटों पर चर्चा संभव है। इसके बाद भाजपा जो पहली सूची जारी करेगी, संभवत: उस सूची में राजस्थान की 7 से 10 सीटों के प्रत्याशियों के नाम घोषित हो सकते हैं। पहली सूची में वह नाम होंगे, जहां अभी सांसद नहीं है। ऐसी चर्चा भी है कि कुछ सांसदों के टिकट भी काटे जाएंगे।
भाजपा इस बार कई नए चेहरों पर दांव खेल सकती है
सूत्रों की मानें तो 25 लोकसभा सीटों में से 15 के करीब लोकसभा सीटों पर पार्टी नए चेहरों पर दांव खेल सकती है। विधानसभा चुनाव लड़ने वाले 6 सांसदों सहित 15 से अधिक सीटों पर नए चेहरे की संभावनाओं की अटकलें लगाई जा रही हैं। 6 सीटें तो वे हैं, जहां के सांसदों को भाजपा ने विधानसभा चुनाव में उतारा था। इनमें से दीया कुमारी, कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और बालकनाथ विधायक बन चुके हैं। इसके अलावा देवजी पटेल, भगीरथ चौधरी और नरेंद्र कुमार खीचड़ को हार का सामना करना पड़ा था।
उल्लेखनीय है कि भाजपा लोकसभा चुनावों को लेकर अब तक चार बैठक कर चुकी है। इसमें दो बैठक दिल्ली के नेताओं के साथ हो चुकी हैं। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 20 फरवरी को राजस्थान दौरे पर आए थे और 9 लोकसभा क्षेत्रों की बैठकें लेकर प्रदेश भाजपा को भी सक्रिय रहने का कड़ा संदेश देकर गए थे।
भाजपा इस बार महिलाओं को ज्यादा टिकट देगी!
वहीं ये भी बताया जा रहा है पार्टी 2019 और 2014 की हारी हुई सीटों पर भी मंथन कर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर सकती है। ताकि यहां पार्टी के उम्मीदवारों को तैयारी के लिए ज्यादा से ज्यादा समय मिल सके। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा इस बार 33 प्रतिशत महिलाओं को टिकट दे सकती है। इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पूरा रोडमैप भी तय कर लिया है। बता दें कि 2019 में भाजपा ने 53 महिलाओं प्रत्याशी बनाया था
बता दें इससे पहले बुधवार 28 फरवरी को पार्टी मुख्यालय पर कोर कमेटी की बैठक हुई। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में 14 राज्यों की सीटों पर संभावित प्रत्याशियों की सूची रखी गई थी।