चौक टीम, जयपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टियों ने अपने कील कांटें दुरुस्त कर लिए हैं. भाजपा ने आज 2 मार्च को प्रेस कांफ्रेंस में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अपनी पहली लिस्ट की घोषणा कर दी है. इस लिस्ट में राजस्थान की 15 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. वैसे पूरे देश में 195 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शुक्रवार देर रात 11 बजे से शुरू होकर तड़के 3.30 बजे तक केंद्रीय चुनाव समिति की मैराथन बैठक चली थी. आज 15 सीटों के नाम का एलान किया गया है.
राजस्थान की 15 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के नाम
1- बीकानेर – अर्जुन राम मेघवाल (SC)
2- चुरू – देवेंद्र झाझड़िया
3- सीकर – सुमेधानंद सरस्वती
4- अलवर – भूपेंद्र यादव
5- भरतपुर – रामस्वरूप कोली (SC)
6- नागौर – ज्योति मिर्धा
7- पाली – पीपी चौधरी
8- जोधपुर – गजेंद्र सिंह शेखावत
9- बाड़मेर – कैलाश चौधरी
10- जालोर – लुंबाराम चौधरी
11- उदयपुर – मन्नालाल रावत (ST)
12- चित्तौड़गढ़ – सीपी जोशी
13- झालावाड़ बारां -दुष्यंत सिंह
14- कोटा – ओम बिरला
15- बांसवाड़ा – महेंद्रजीत सिंह मालवीय (ST)
5 वर्तमान सांसदों के कटे टिकट
जैसे की चर्चा में था कि इस बार कुछ वर्तमान सांसदों के टिकट कटेंगे। तो भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट में राजस्थान के पांच सांसदों का टिकट काट दिया. इनमें बांसवाड़ा (एसटी) कनकमल कटारा, भरतपुर (एससी) से रंजीता कोली, चूरू से राहुल कस्वां, जालोर-सिरोही से देवजी पटेल और उदयपुर (एसटी) रिजर्व सीट से अर्जुनलाल मीणा का टिकट काट दिया गया. साथ ही कांग्रेस से आये दो नेताओं को चुनावी मैदान में उतारा है. जिनमें हाल में कांग्रेस छोड़कर आए महेंद्रजीत मालवीय को बांसवाड़ा तो वहीं ज्योति मिर्धा को नागौर से टिकट दिया है.
राजस्थान में होता रहा है ऐसा प्रयोग
राजस्थान की कुल 25 लोकसभा सीटें है, जिनमें से 3 सीटें एसटी और चार सीटें एससी के लिए आरक्षित है. 2019 में कांग्रेस ने सामान्य वर्ग की दो सीटों पर आदिवासी नेताओं को चुनाव में उतारा. इसके अलावा सामान्य वर्ग की 18 में से करीब 8 से 12 सीटें पिछड़े वर्ग को मिलती रही है. वहीं सामान्य वर्ग को 8 से 10 सीटों पर मौका मिलता रहा है. कांग्रेस ने 2009, 2014 व 2019 में इसी तरह की सोशल इंजीनियरिंग के तहत टिकट बांटे थे.