राज्य में 7 दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा ने अपने अपने घोषणा पत्र जारी कर दिए है. केन्द्रीय मंत्री और राजस्थान विधानसभा चुनाव संचालन समिति के संयोजक गजेन्द्रसिंह शेखावत ने कांग्रेस पर उनके घोषणा पत्र को नक़ल करने का आरोप लगाया है. सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र बनाने के लिए भाजपा के संकल्प पत्र की नकल की लेकिन उसमें भी अक्ल नहीं लगायी जिसके चलते उन्होंने भाजपा के जनहितकारी मुद्दों को अपने घोषणा पत्र में शामिल किया है।
यूपी CM योगी आदित्यनाथ के भड़काऊ भाषण पर कार्रवाई करने की मांग
भाजपा मीडिया सेंटर पर गुरुवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने कहा कि कांग्रेस ने भाजपा के संकल्प पत्र जारी होने के दो दिन बाद घोषित किये गए अपने जन घोषणा पत्र में भाजपा द्वारा घोषित किये गए मुद्दों और विषयों को कांटछांट कर अपने घोषणा पत्र में शामिल कर जनता के सामने पेश कर उनको गुमराह करने का प्रयास किया है जबकि भाजपा की राज्य और केन्द्र की सरकार ने अपने घोषणा पत्र में आम जनता और विशेष कर किसानों के लिये उन्होने कोई कमी कसर नहीं छोड़ी। जबकि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सरकार बनने के दस दिन बाद किसानों को ऋण से मुक्त कराने का जुमला पकड़ा कर अपने पक्ष में करने का प्रयास करके जनता के साथ धोखा कर रहे है।
उन्होंने यह भी कहा कि केन्द्र में पचपन और राज्य में पैंतालिस साल तक कांग्रेस का राज रहा लेकिन उस दौरान उनको बेरोजगारी, शिक्षा, चिकित्सा और किसानों की याद नहीं आई लेकिन अब वो भाजपा की ओर से इस क्षेत्र में किये गये वादे और चलायी जा रही योजनाओं को अपने घोषणापत्र में शामिल कर रहे है। सिंह के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी अपने भाषण में वसुंधरा राजे द्वारा पहले से चलायी जा रही योजनाओं को लागू रखने का वादा कर रहे है।