Homeभारतराजस्थानसमय पर पूरे हो बीसूका के लक्ष्य

समय पर पूरे हो बीसूका के लक्ष्य

- Advertisement -spot_img

बारां। जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में बीस सूत्री कार्यक्रम के क्रियान्वयन एवं समन्वय के लिए द्वितीय स्तर समिति की समीक्षा बैठक मिनी सचिवालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक में वर्ष 2022-23 के तहत दिसम्बर 2022 तक की प्रगति की समीक्षा की गई। जिला कलक्टर ने बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत वांछित लक्ष्यों को तय समयावधि में पूर्ण करने के संबंध में आवश्यक निर्देश प्रदान किए एवं संबंधित विभागों को अपनी कार्य योजना में गति लाने को कहा।

बीसूका के लक्ष्य समय से हो पूरे

जिला कलक्टर ने कहा कि इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य पिछड़े एवं निर्धन व्यक्तियों के जीवन स्तर में सुधार, गरीबी उन्मूलन, सुशिक्षित एवं जिम्मेदार नागरिक बनाना है। उन्होंने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का जिले में प्रभावी तौर से क्रियान्वयन कर उनका समुचित लाभ पात्र वर्ग को सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य आयोजना अधिकारी मनीष शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

बीसूका उपाध्यक्ष कर रहे लगातार दौरे

बीस सूत्रीय कार्यक्रम के क्रियान्वयन को लेकर बीसूका उपाध्यक्ष डॉ चंद्रभान भी लगातार दौरे कर रहे हैं। वह जिलों में जाकर बीसूका के लक्ष्यों को समय रहते पूरा करने के निर्देश दे रहे हैं। अभी भी आधा दर्जन जिले ऐसे हैं जहां बीसूका की समीक्षा की जाएगी। जिससे आम लोगों को इसका फायदा मिल सके।

ट्राईब पत्रिका के लिए 5 फरवरी तक आलेख आमंत्रित

माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर द्वारा प्रकाशित होने वाली ट्राईब पत्रिका 55(1) अंक 2023 के लिए आलेख आमंत्रित किए जा रहे है। इससे संबंधित शोध परक अप्रकाशित आलेख 5 फरवरी 2023 तक संस्थान में जमा करवाए जा सकते हैं।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here