बीकानेर जिला मतदाताओं के नए नाम जोड़ने में पांचवें नंबर पर

बीकानेर। प्रदेश में नए मतदाताओं के नाम जोड़ने में बीकानेर जिला पांचवें स्थान पर रहा है। बीकानेर जिले ने मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 9 नवंबर से 20 दिसंबर तक नाम जोड़ने के लिए आवेदन प्राप्त किए। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि 17 वर्ष प्लस तथा 18 वर्ष प्लस आयु वर्ग में कुल 1 लाख 45 हजार 122 नए मतदाताओं को जोड़ने का लक्ष्य मिला।

सभी विधानसभा क्षेत्रों की बात की जाए तो सातों विधानसभा में 1 लाख 2 हजार 267 नए आवेदन प्राप्त किए गए। इस प्रकार जिलेे ने 70.46 प्रतिशत उपलब्धि हासिल करते हुए प्रदेश में पांचवां स्थान हासिल किया। इस सूची में 77.01% उपलब्धि के साथ नागौर पहले नंबर पर रहा। बताया कि 18 प्लस आयु वर्ग में जिले को 86 हजार 720 नए नाम जोड़ने का लक्ष्य मिला इसके विरुद्ध 86 हजार 402 नए आवेदन किए गए। इस प्रकार इस वर्ग में जिले ने 99. 63 प्रतिशत  उपलब्धि हासिल की।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि 17 प्लस आयु वर्ग में खाजूवाला ने सर्वाधिक 86 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की। वहीं श्रीडूंगरगढ़ ने 79, नोखा ने 78 तथा लूणकरणसर ने 74 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की। वहीं 18 प्लस आयु वर्ग में भी 122.60 प्रतिशत उपलब्धि के साथ खाजूवाला पहले, 112.17 प्रतिशत के साथ श्रीडूंगरगढ़ दूसरे तथा 108.97 प्रतिशत उपलब्धि के साथ नोखा तीसरे स्थान पर रहा।

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

follow on google news

spot_img

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.