Homeशिक्षाएग्जाम रिजल्टदूसरे एकदिवसीय में भारत की बड़ी जीत, 2-0 से श्रृंखला में बनाई...

दूसरे एकदिवसीय में भारत की बड़ी जीत, 2-0 से श्रृंखला में बनाई बढ़त

- Advertisement -spot_img

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड पर बड़ी जीत हासिल करते हुए 2-0 से 3 मैचों की श्रृंखला में अजेय बढ़त बना ली है. भारत ने दूसरे एक दिवसीय मुकाबले में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम 108 रनों पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड के 8 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 2 विकेट खोलकर 109 रनों का लक्ष्य प्राप्त किया. भारत की ओर से रोहित शर्मा ने शानदार 50 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली

टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का लिया फैसला

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. मोहम्मद शमी ने पहले ही ओवर में कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए ओवर की 5वीं गेंद पर ही फिन एलन को बोल्ड किया. पहला विकेट ओवर में गिरने के बाद तो मानो विकटों की झड़ी ही लग गई. और महज 10 ओवर से पहले न्यूजीलैंड के 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. कॉन्वे 7 रन, हेनरी निकोल्स 2 रन, डेरिल मिशेल 1 रन और कप्तान लाथम 1 रन बनाकर क्रीज में लौटे, एक समय न्यूजीलैंड का स्कोर 15 रनों पर 5 विकेट हो चुका था. हालांकि ग्लेन फिलिप्स 36 रन, माइकल ब्रेसवेल 22 रन और सैंटनर ने 27 रन बनाते हुए न्यूजीलैंड को संभाला. लेकिन इन तीनों के आउट होते ही पूरी टीम 34.2 ओवर में महज 108 रन पर सिमट गई. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 3 विकेट, वाशिंगटन सुंदर और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट. मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लिया

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की धमाकेदार शुरुआत

108 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने एक बार फिर से धमाकेदार अंदाज में भारत ने लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया, रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने तेज तर्रार पारी खेलते हुए शुरुआत के 10 ओवर में ही भारत का स्कोर 50 रनों से पार पहुंचा दिया. रोहित और शुभमन गिल ने 14.2 ओवर में 72 रनों की साझेदारी की. 50 गेंदों पर 51 रन बनाकर रोहित शर्मा सिपली का शिकार बने. नम्बर तीन पर बल्लेबाजी करने आए विराट का बल्ला एक बार फिर से खामोश रहा है. विराट कोहली 11 रन बनाकर सैंटनर का शिकार बने. शुभमन गिल ने 40 रनों की नाबाद पारी खेली. तो वहीं ईशान किशन 8 रन बनाकर नाबाद रहे.

24 जनवरी को खेला जाएगा अंतिम और तीसरा एक दिवसीय मुकाबला

तीन दिवसीय श्रृंखला में भारत ने 2-0 से बढ़त बना ली है. तो वहीं तीसरा और आखिरी एक दिवसीय मुकाबला 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा. एक दिवसीय श्रृंखला के बाद 27 जनवरी से 3 मैचों की टी-20 श्रृंखला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाएगी.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here