Homeभारतदिल्लीआम आदमी पार्टी को बड़ी राहत, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को...

आम आदमी पार्टी को बड़ी राहत, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक मिली अंतरिम जमानत; कर सकेंगे चुनाव प्रचार

लोकसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ी राहत मिली है। पार्टी के शीर्ष नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से 1 जून तक अंतरिम जमानत मिल गई है।

- Advertisement -spot_img

चौक टीम, जयपुर। लोकसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ी राहत मिली है। पार्टी के शीर्ष नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से 1 जून तक अंतरिम जमानत मिल गई है। ईडी ने कोर्ट में अंतरिम जमानत का विरोध किया था मगर जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने केजरीवाल के पक्ष में ये फैसला सुनाया और उन्हें अंतरिम राहत दी।

बता दें कि दिल्ली में छठे चरण में 25 मई को मतदान है। इससे पहले केजरीवाल को जमानत मिलना यह आम आदमी पार्टी के लिए किसी बड़ी राहत से कम नहीं है। जमानत मिलने के बाद केजरीवाल जेल से रिहा हो जाएंगे। जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल चुनाव प्रचार में हिस्सा ले सकते हैं, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं। क्योंकि केजरीवाल आम आदमी पार्टी का सबसे बड़ा चेहरा हैं, ऐसे में उनका चुनाव प्रचार में उतरना निश्चित ही न सिर्फ पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरेगा, बल्कि दिल्ली की चुनावी फिजाओं में भी बदलाव नजर आएगा। उनकी पार्टी को एक संबल मिलेगा।

मालूम हो कि शराब नीति केस में ED ने केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था, 1 अप्रैल से वह तिहाड़ जेल में बंद हैं। पार्टी अपने नेता केजरीवाल के लिए लगातार मेहनत कर रहे थे, धरना दे रहे थे और न्याय की मांग कर रहे थे। आज जब केजरीवाल को शीर्ष अदालत से राहत मिली है, नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर ईडी ने 7 मई को सुप्रीम कोर्ट में कई दलीलें दी। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला रोक लिया था। कोर्ट ने कहा था कि हम शुक्रवार को अपना फैसला सुनाएंगे।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here