प्रदेश सरकार की ओर से भर्ती परीक्षाओं में एक बड़ा बदलाव किया गया है. इस बदलाव के तहत किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं में नौकरी प्राप्त करने के लिए न्यूनतम 40 फीसदी अंकों की अनिवार्यता लागू की गई है. लेकिन सरकार द्वारा भर्ती परीक्षाओं को लेकर लाये गए नियम में सूचना सहायक भर्ती को थोड़ी राहत देने की तैयारी की जा रही है. सूचना सहायक भर्ती में पद खाली ना रहे इसको लेकर अब अभ्यर्थियों को ग्रेस अंक देने की तैयारी की जा रही है.
आज से आवेदन प्रक्रिया होने जा रही शुरू
2 हजार 730 पदों पर सूचना सहायक भर्ती की आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू होने जा रही है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 27 जनवरी से 25 फरवरी तक आवेदन लिए जाएंगे. भर्ती को लेकर बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त होने की संभावना है. भर्ती परीक्षा आयोजन दो भागों में आयोजित की जाएगी. पहले चरण में लिखित परीक्षा 100 अंकों की आयोजित की जाएगी. जो 3 घंटे की रखी जाएगी. इसके बाद दूसरे चरण के तहत टाइपिंग टेस्ट किया जाएगा. इसके बाद 3 गुना अभ्यर्थियों को सूचीबद्ध किया जाएगा.
अभ्यर्थी ना मिलने पर ही मिलेंगे ग्रेस अंक
सूचना सहायक के 2 हजार 730 पदों पर होने वाली इस भर्ती में 40 फीसदी न्यूनतम अंकों की अनिवार्यता अभ्यर्थियों पर भारी ना पड़े इसको लेकर ये बड़ा कदम उठाया जा रहा है. भर्ती में पद खाली रहने की स्थिति या फिर योग्य अभ्यर्थी ना मिलने की स्थिति में ग्रेस अंकों का लाभ दिया जाएगा.
पहली बार मिलेगा ग्रेस अंकों का लाभ
ग्रेस अंकों की बात की जाए तो अब तक सिर्फ स्कूली और उच्च शिक्षा में ही ग्रेस अंक देते हुए देखा गया था. लेकिन पहली बार किसी प्रतियोगी परीक्षा में ग्रेस अंकों की कवायद को शुरू किया जा रहा है. तय पदों के मुकाबले अगर योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलते हैं तो राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा इस फार्मूले पर काम किया जा सकता है.
कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती से लिया सबक
राजस्थान में पहली बार आयोजित हुई कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती की अगर बात की जाए तो पहली बार आयोजित हुई इस भर्ती परीक्षा में न्यूनतम अंकों की अनिवार्यता के चलते करीब 40 फीसदी से ज्यादा पद खाली रह गए हैं. ऐसे में सूचना सहायक भर्ती में पद खाली ना रहे इसको लेकर ये कदम उठाया जा रहा है.