चौक टीम, जयपुर। लोकसभा चुनाव होने में महज कुछ महीनों का समय बचा है। ऐसे में कांग्रेस, बीजेपी सहित अन्य दलों ने चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। तो वही समय की कमी को देखते हुए बीजेपी में भी बैठकों का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में आज दिल्ली में बड़ी बैठक होने जा रही है। जिसमे पार्टी के दिग्गज नेता शामिल होकर प्रत्याशियों के नाम कर चर्चा करेंगे। संभवत: इस बैठक में राजस्थान की कुछ सीटों पर नामों को हरी झंडी भी मिल सकती है।
सीएम भजन लाल शर्मा भी होंगे शामिल
दरअसल, आगामी लोकसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की बैठक आज दिल्ली में होगी। सीपी जोशी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत सभी बड़े नेता शामिल होंगे। सूत्रों की मानें तो आज बैठक में नए चेहरों को लेकर मंथन हो सकता है।
वहीं, सोमवार रात भी जयपुर में बीजेपी नेताओं की एक बड़ी बैठक हुई थी जिसमें सीएम, प्रदेशाध्यक्ष के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और पूर्व उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया भी उपस्थित रहे थे। इस मीटिंग के बाद आज दिल्ली में ये बैठक शाम के वक्त होनी है।
15 से 17 सीटों पर टिकट बदले जा सकते हैं- सूत्र
आपको बता दें लोकसभा चुनाव के लिहाज से इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। सूत्रों की मानें तो राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 15 से 17 सीटों पर टिकट बदले जा सकते हैं, जिस पर इस बैठक में चर्चा हो सकती है। प्रदेश में 7 सांसदों को विधानसभा चुनावों में उतारा गया था, जिनमें से तीन ने संसद से इस्तीफा देकर विधानसभा की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
इन छ: सीटों पर हो सकती है घोषणा
राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में 7 सांसदों को विधानसभा में मौका देकर उनकी सीट खाली मानी जा रही है, ऐसी स्थिति में अब 10 अन्य सांसदों का टिकट काटकर नए लोगों को मौका मिल सकता है। सूत्रों की मानें तो दो या उससे ज्यादा बार सांसद रह चुके सदस्यों की टिकट काटी जा सकती है। पार्टी मार्च के पहले हफ्ते में लोकसभा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है। बताया जा रहा है कि भाजपा पहली सूची में 6 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक पहली सूची में जयपुर शहर, बीकानेर, जोधपुर, पाली, राजसमंद और कोटा पर नामों की घोषणा हो सकती है।
गौरतलब है कि भाजपा जल्द ही लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है। इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की पहली सूची पर चर्चा हो सकती है। सभी के फीड़बैक के साथ नामों पर मंथन किया जाएगा। इसके बाद पार्टी मार्च के पहले पखवाड़े में पहली सूची जारी कर सकती है।